BY नवीन अग्रवाल
नोएडा, 3 अगस्त 2017,
हर चीज आज इंटरनेट पर मौजूद है, आप जो चाहें वो इंटरनेट के जरिए खरीद बेच सकते हैं। खाने-पीनी की चीज से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामान सबकुछ ऑनलाइन मौजूद है। लेकिन अब गाय-भैंस जैसे पशु भी ऑनलाइन बिक्री के लिए मौजूद हैं। जी हां इन दिनों पशुपालक अपनी पसंद के जानवर खरीदने के लिए इंटरनेट का रुख कर रहे हैं। सोशल साइट फेसबुक और वाट्सएप पर तमाम ग्रुप बने हुए हैं और इनमें लोग धडल्ले से जानवरों की खरीद-फरोख्त कर रहे।
फेसबुक पर चौधरी भारत सिंह डेयरी फार्म के नाम से ऐसे ही एक ग्रुप के संचालक भिवानी के रहने वाले सुमेश कुमार तालू ने बताया कि को काफी दिनों से ये ग्रुप चला रहे हैं। इस ग्रुप में 14 हजार से ज्यादा सदस्य हैं और ये लोग देश के अलग-अलग राज्यों से ताल्लुक रखते हैं। ग्रुप पर कोई भी सदस्य अपनी गाय या भैंस का प्रचार कर सकता है। सुमेश कुमार ने बताया कि जानवर के रेट और उसकी खूबियों के बारे में लिख दिया जाता है और जिन्हें खरीदना होता हो वो सीधे बेचने वाले से संपर्क करते हैं और सौदा पट जाने पर जानवर की डिलीवरी कर दी जाती है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पशुओं की खरीद-बिक्री के लोकर पशु बाजर पर निर्भरता कम हुई है और पशुपालकों को दूसरे राज्यों की अच्छी नस्लों की गाय और भैंस खरीदने का मौका मिल रहा है साथ ही बिचौलियों का काम भी खत्म हो गया है। यहां बेचने और खरीदने वाला आमने-सामने बात करता है। कई बार तो खरीदार सीधे एकाउंट में पैसे डाल देता है और बेचने वाला जानवर की होम डिलीवरी तक कर देता है।
लेकिन सभी लोगों का अनुभव ऐसा नहीं है। पारंपरिक तरीके से गांवों में लगने वाले पशु बाजारों में पशु खरीदने वाले लोगों को ऑनलाइन पशु बाजार रास नहीं आ रहा है। जाहिर है कि पशुपालन और दुग्ध उत्पादन में लगे ज्यादातर लोगों को इसकी समझ नहीं है और उन्हें बगैर देखे पशु खरीदने पर विश्वास भी नहीं है। राजस्थान के बीकानेर जिले के रामबाग गांव के सारन मदन गोपाल ने अपनी राठी नस्ल की गाय बेचने के लिए उसकी फोटो और डिटेल फेसबुक पर पोस्ट की है लेकिन उन्हें अभी तक खरीदार नहीं मिला है। मदन गोपाल ने बताया कि उन्होंने 15 लीटर दूध देने वाली अपनी गाय की कीमत सिर्फ 55 हजार रुपये रखी है। फिर भी खरीदार नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा, महाराष्ट्र, यूपी, बिहार सभी जगह से फोन तो आते हैं लेकिन बात नहीं बनती। क्योंकि ज्यादातर लोग पशु को खुद देख कर जांच-परख करना चाहते हैं।
वहीं फेसबुक पर ऐसे ही एक ग्रुप में अपनी मुर्रा भैंस बेचने का विज्ञापन देने वाले पंजाब के पटियाला के देवीगढ़ के आगमवीर सिंह जागीरदार का कहना है कि ऑनलाइन पशुबाजार से काफी फायदा है, वो अब तक अपनी दो भैंस बेच चुके हैं और उन्हें लोकल बाजार की तुलना में दाम भी ज्यादा मिले हैं। वहीं राजस्थान के गंगापुर सिटी के एक पशुपालक दलबीर सिंह परिहार ने बताया कि जब से गोरक्षकों का खौफ हुआ है, ऑनलाइन गायों की बिक्री में दिक्कत आ गई है। क्योंकि एमपी, यूपी, राजस्थान, हरियाणा सभी राज्यों में गोरक्षकों का खौफ है और कोई भी खरीदार गाय ले जाने का जोखिम नहीं उठाना चाहता है।
लेकिन धीरे-धीरे गांव-गांव लगने वाले स्थानीय पशु बाजार और पशु पैठ पर निर्भरता कम होती जा रही है। और कहा जा सकता है कि धीरे ही सही देश में पशुओं की खरीद-फरोख्त में ऑनलाइन साधनों का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। यही वजह है कि केंद्र सरकार ने भी एक पोर्टल बनाया है। https://epashuhaat.gov.in/ नाम के इस पोर्टल पर कोई भी अपने पशुओं को बिक्री के लिए रिजस्टर करा सकता है और खरीद भी सकता है। इस साइट पर अच्छी किस्म की सीमन भी उपलब्ध है और बहुत ही कम कीमत पर ऑनलाइन डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध है।
17386total visits.
Mujhe apni 2bhes bechna
भैस के लिए संपर्क करे
Mere pass kurbani ke 10 bakre hai. Bakro ke liye samprak kre 8853058345
Mujhe apna chota bechna hai koi bhi Sampark Karen
My mujhe Sindhi cow bechani hai
One Kou Hai, you will buy in the sale
Mere pass Sindhi hai
Mujhe acchi Gaye chahie deri ke liye
Jisko gaye lena hai sampark kare is no. 7379537760
I have dairy cow tumhe dairy ke liye chahiye
जिसको गाय लेना हो सम्पर्क करें 8957078049
Very good
Mujhe bhains bechna hai my contact 9608465793/7320817572
मेरे को गाय लेनी है 10
Mujhe 3_4 cow kharidni hai gir,jurshi, sahiwal sbhi 20-25lt.vali mera mob.no.6264091450
मुझे अपनी भैस बेचनी है मोन 8003086388 यह मेरा नंबर है जोधपुर
मुझे गेहूं तथा धान का भुसा/कुट्टी बेचना है। रेट_500-700/क्युटल 7050944211/ 9852786434
Mughe bhais kharidni hai my mob.6260288297
08552868626
मुझे अपनी भेस बचनी है अगर कोई खरीदना चाहता है तो सम्पर्क करे 8890490061
दुध देती हैं 17लीटर
कीमत 95000हजार
Nepal ma la la naka Lea Mila jaaga
Agra kisi ko sasti gay kharidani h to 8218191980 pr contect kre
Agra kisi ko sasti gay kharidani h to 8218191980 pr contect kre
मुझे 10-12 राठी, साहीवाल, गिर, गाय चाहिए, मैं नई डेरी खोल रहा हु, भिवानी हरियाणा में, कही से भी कोई सहायता कर सकता है क्रपया मुझे कॉल करे, प्रदीप वर्मा 9974592689
9896155278
I want gir, sahiwal, Tharparkar,rathi cow
Mujha gir gay ki bachia kharid na hai
Thanks Bhai ji navin agarwal
शुक्रिया, मदन गोपाल जी