आगरा: कार में ऑनडिमांड बनाता था सिंथेटिक दूध, पुलिस के हत्थे चढ़ा

आगरा, 4 अगस्त 2017,
आगरा में पुलिस ने एक ऐसे शखुस को गिरफ्तार किया है को ऑनडिमांड सिंथेटिक दूध बनाता था। गिरफ्तार किए गए युवक का नाम उपेंद्र सिंह है। पुलिस ने इसकी आई-10 कार से 50 और 30 लीटर के दो खाली ड्रम, 20 लीटर के जार में तकरीबन पांच लीटर सिंथेटिक गाढ़ा दूध, अन्य सामग्री मिलाने की मशीन, 15-15 किलोग्राम के दो टिन रिफाइंड, 40 किलोग्राम माल्टोज पाउडर और दो डिब्बों में तकरीबन डेढ़ लीटर रिंजी डिटरजेंट पाउडर बरामद किया ह। पूछताछ में युवक ने बताया कि वो सिंथेटिक दूध बनाने का सारा सामान अपने साथ रखता था और जहां से भी डिमांड आती थी वहां सिंथेटिक दूध बनाने पहुंच जाता था। ऑन डिमांड और कार में सिंथेटिक दूध बनाने का ये अपनी तरह का पहला मामला है।
आगरा के खंदारी इलाके के नगला जवाहरपुर का रहने वाला ये युवक खुद को एलआईयू के दरोगा का बेटा बताता है। पुलिस और खाद्य विभाग की टीम को एक युवक कार मे सिंथेटिक दूध बनाने का गोरखधंधा चला रहा है। इसी के बाद पिछले सोमवार को एफएसडीए के अधिकारी देवाशीष उपाध्याय और एत्मादपुर पुलिस ने कुबेरपुर इलाके में फिरोजाबाद की तरफ से आती एक कार को घेराबंदी कर रोका। और जब कार की तलाशी ली गई तो अधिकारियों को होश उड़ गए। कार में सिंथेटिक दूध बनाने का सामान और उपकरण रखे हुए थे।

562total visits.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें