राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन में फेरबदल, जीवन प्रभाकर होंगे जयपुर डेयरी के नए एमडी

डेयरी टुडे नेटवर्क
जयपुर, 12 अगस्त 2017,

राजस्थानको ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन यानी आरसीडीएफ ने एक आदेश जारी कर जयपुर डेयरी के प्रबंध निदेशक सहित चार अधिकारियों का तबादला कर दिया है। तबादलों में जयपुर डेयरी के प्रबंध निदेशक एससी गुप्ता की जगह आरसीडीएफ के जीएम प्रोजेक्ट जीवन प्रभाकर को जयपुर डेयरी का अतिरिक्त चार्ज दिया है। जीवन प्रभाकर ने अपना चार्ज ग्रहण कर लिया है।

एस सी गुप्ता पिछले सप्ताह वीआरएस लेने के लिए आवेदन कर चुके हैं। इन्हें आरसीडीएफ मुख्यालय में जीएम परचेज के पद पर तैनात किया गया है। इसके अलावा लांबियाकलां पशु आहार संयंत्र के प्रबंधक अजय कुमार को एपीओ किया गया है। वे इस दौरान केन्द्रीय गुण नियंत्रण प्रयोगशाला, आरसीडीएफ मुख्यालय में हाजिरी देंगे। अजय कुमार के स्थान पर उप प्रबंधक एमएल गर्वा को लांबियाकलां पशु आहार संयंत्र का प्रबंधक लगाया गया है।

जयपुर डेयरी के एमडी पद से स्थानांतरण होने से पहले एससी गुप्ता ने मार्केटिंग मैनेजर गोविंद गुप्ता को हटाकर वित्त शाखा में भेज दिया। गोविंद गुप्ता यहां पर जीएसटी संबंधित काम देखेंगे। मार्केटिंग का अतिरिक्त चार्ज डिप्टी मैनेजर अनिल कुमार शर्मा को दिया गया है।

1806total visits.

2 thoughts on “राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन में फेरबदल, जीवन प्रभाकर होंगे जयपुर डेयरी के नए एमडी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें