डेयरी टुडे नेटवर्क,
पटना, 17 जुलाई 2019,
डेयरी सेक्टर में अवसरों की संभावाएं लगातार बढ़ रही हैं और डेयरी, एग्रीकल्चर से जुड़े कोर्स की तरफ छात्रों का रुझान भी बढ़ रहा है। अब बिहार के बिहारशरीफ जिले में डेयरी मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी और एग्रीकल्चर एंड नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट में डिप्लोमा का कोर्स शुरू हो गया है। अब बिहारशरीफ और आसपास के जिलों के छात्रों को डेयरी टेक्नोलॉजी की पढ़ाई के लिए कहीं और नहीं जाना पड़ेगा। जिले से सोहसराय स्थित केएसटी कॉलेज में यूजीसी के द्वारा इन दोनों पाठ्यक्रमों की पढ़ाई की मान्यता प्रदान की गयी है। इसी सोमवार को कॉलेज में इन दोनों कोर्स की शुरुआत भी हो गयी है।
आपको बता दें कि बिहार में सिर्फ दो ही कॉलेजों को इस प्रकार की एक वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम की मान्यता मिली है, उनमें से एक केएसटी कॉलेज है। सबसे बड़ी विशेषता यह है कि ग्रेजुएशन के विद्यार्थी डिप्लोमा कोर्स भी साथ-साथ कर सकते हैं। कॉलेज में डेयरी और एग्रीकल्चर से जुड़े डिप्लोमा कोर्स शुरू करने के अवसर पर क्षितिज एग्रोटेक, पटना के चेयरमैन सुनील कुमार ने कहा कि इन दिनों देश तथा राज्य में कृषि तथा डेयरी के विकास पर सरकार का बेहतर नजरिया है। यह सच्चाई है कि कृषि के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं है। इसके साथ ही चावल, गेहूं, सब्जियां तथा डेयरी उत्पाद हमारे भोजन के प्रमुख अंश हैं।
उन्होंने कहा कि सभी लोगों को स्वच्छ और पौष्टिक भोजन मिले इसके लिए एग्रीकल्चर और डेयरी में कुशल और जानकार लोगों की मांग बढ़ी है। छात्रों को इस क्षेत्र में नौकरी तथा स्वरोजगार का बेहतर अवसर है। कॉलेज के व्याख्याता प्रो (डॉ.) संजीत कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों की बेहतर शिक्षा के लिए कॉलेज द्वारा सभी सुविधाएं उपलब्ध करा दी गयी हैं। दोनों कोर्स में अभी कुछ सीटें रिक्त हैं, जिन पर इच्छुक विद्यार्थी तत्काल एडमिशन लेकर पढ़ाई शुरू कर सकते हैं। इस अवसर पर पशुपालन विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी डॉ इंद्रदेव सिंह, आरएमपी सिंह कॉलेज के व्याख्याता डॉ. मनोज कुमार, डॉ. आदित्य कुमार, डॉ. आशा प्रसाद, डॉ. राजू रंजन प्रसाद, डॉ. सत्येंद्र प्रसाद, प्रो उज्ज्वलानंद गिरि, जनक कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
निवेदन:– कृपया इस खबर को अपने दोस्तों और डेयरी बिजनेस, Dairy Farm व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/DAIRYTODAY/ पर लाइक अवश्य करें। हमें Twiter @DairyTodayIn पर Follow करें।
1854total visits.