डेयरी टुडे नेटवर्क
रांची, 18 अगस्त 2017,
झारखंड में डेयरी फार्मिंग के क्षेत्र में युवाओं के प्रशिक्षित करने के लिए मुख्यमंत्री रघुबर दास की सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। झारखंड सरकार जर्मनी की सहयोग से राज्य के युवाओं को डेयरी के क्षेत्र में प्रशिक्षित करेगी। झारखंड मिल्क फेडरेशन के निदेशक बी एस खन्ना ने गुरुवार को बताया कि जर्मनी के सहयोग से डेयरी के क्षेत्र में झारखंड में 40 हजार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें जर्मनी की एजेंसी जीआईजेड, वेल्ट हंगर हाइफ के सहयोग से राज्य में पांच ग्रीन कॉलेज संचालित किए जाएंगे। इसमें रांची में 2, पूर्वी सिंहभूम में 2 और 1 कॉलेज देवघर में खुलेगा।
इन ग्रीन कॉलेजों में युवा किसानों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इन्हें पशु की देखरेख, चिकित्सा आदि की ट्रेंनिग भी दी जाएगी। ये ट्रेनिंग 15 दिन, 3 माह और 6 माह की होगी। सुदूर ग्रामीण इलाकों के जो युवा इस प्रशिक्षण में हिस्सा नहीं ले पाएंगे उन्हें उन्हीं के इलाकों में जाकर फार्मर फील्ड स्कूल में प्रशिक्षण की सुविधा दी जाएगी।
2462total visits.
मैं डेयरी फार्म का प्रशिक्षण लेना चाहता हूँ ईसके लिए क्या करना होगा सर कितना खर्च होगें सरकार की तरफ लोन मिलती है की नही