कोलकाता : सुरक्षा का वचन दो और मुफ्त में गाय लो

कोलकाता, 3 अगस्त 2017,

पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में कई जगह ऐसे पोस्टर दिख रहे हैं, जिन पर लिखा है- सुरक्षा का वचन दो और मुफ्त में गाय लो। ऐसे पोस्टर जिले के तमलुक इलाके में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति युवा संघ की ओर से लगाए हैं। युवा संघ ने गांव के करीब सात सौ लोगों को मुफ्त में गाय दी भी हैं। संघ के अध्यक्ष मिलन कुमार मंडल ने बताया कि वे उन्हीं लोगों को मुफ्त में गाय देते हैं, जो सुरक्षा की गारंटी देते हैं। मंडल के मुताबिक जिन लोगों को मुफ्त में गाय दी जाती है उनका पूरा नाम, पता, फोन नंबर संघ के खाते में दर्ज किया जाता है। मंडल ने बताया कि उनकी संस्था का मुख्य मकसद गाय की रक्षा और सुरक्षा है। उन्होंने बताया कि वे निजी वाहनों से उत्तर चौबीस परगना जिले के संतोषपुर थाना इलाके स्थित सुरभि सदन गोशाला से मुफ्त में गाय लाते हैं और फिर जिलों के लोगों को बांटते हैं।

भले ही डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति युवा संघ का अभियान गोरक्षा और गोसुरक्षा के नाम पर चलाया जा रहा हो, लेकिन सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की सरकार इस अभियान से चक्कर में पड़ गई है। इसलिए राज्य सरकार ने जिला प्रशासन को मामले की छानबीन करने का कहा है। सुरभि सदन गोशाला आप लोगों को मुफ्त में गाय क्यों दे रही है, इसके जवाब में संघ के एक अन्य सदस्य ने बताया कि हर गोशाला की गाय रखने की एक क्षमता होती है। वहां करीब छह सौ गाय रखी जा सकती हैं। वहां गाय अधिक होने से वे लोग हमें गाय देते हैं। हम निजी वाहन खर्च पर वहां से यहां गाय लाते हैं और शिविर लगाकर गांव के लोगों को इस वचन के साथ मुफ्त में दे देते हैं कि उन्हें हर हाल में गाय की सुरक्षा करनी है।

इस बाबत सुरभि सदन गोशाला ने संस्थापक सदस्य व ट्रस्टी श्रीकांत शर्मा ने बताया कि उनके यहां लोग गाय दान करने आते हैं। गोशाला में गाय की संख्या अधिक होने पर वे पूरी लिखा-पढ़ी के साथ युवा संघ को सशर्त गाय देते हैं। वहीं, जिले के पुलिस अधीक्षक आलोक राजौरिया ने कहा कि संघ के सदस्य अगर अच्छा काम कर रहे हैं उन्हें डरने की जरूरत नहीं है।
साभार-जनसत्ता

1540total visits.

2 thoughts on “कोलकाता : सुरक्षा का वचन दो और मुफ्त में गाय लो”

  1. हमे 30 गाये चाहीये हमारे पास 20 बीघा जमीन ह ।
    मैं गाये रखना चाहता हुं मैं गाये की ठीक से देख भाल करूंगामैं कलकता में आंमतला के पास डयरी खोलना चाहता हुं

  2. हमको कोलकोता आमतला के पास डयरी फार्म खोलना है मेरे पास 20 बीघा जमीन है मै गाये रखना चाहता हू मै गाये की ठीक से देख भाल करूंगा मुझे 30 गायें चाहीये आप मेरीक्या सहायता कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें