डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 3 जुलाई 2019
मोदी सरकार ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है। मोदी सरकार ने बुधवार को 14 खरीफ फसलों का न्यूनतम खरीद मूल्य बढ़ा दिया है। मोदी सरकार के इस फैसले से देश के करोड़ों किसानों को फायदा होगा और उनकी माली हालत अच्छी होगी।
आर्थिक मामलों पर कैबिनेट कमेटी की मीटिंग में खरीफ की फसल पर एमएसपी बढ़ाने को मंजूरी दी गई है। धान की एमएसपी 65 रुपये प्रति क्विंटल और कपास की एमएसपी 105 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने का ऐलान किया है। इसके साथ ही सोयाबीन पर एमएसपी 311 रुपये बढ़ाकर 3399 रुपये से 3710 रुपये प्रति क्विंटल कर दी गई है। वहीं उड़द पर एमएसपी 100 रुपये बढ़ाकर 5600 से 5700 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। तुअर दाल पर एमएसपी को 5675 रुपये से बढ़ाकर 5800 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। जबकि धान पर एमएसपी को 1750 रुपये से बढ़ाकर 1835 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है। सूरजमुखी के लिए एमएसपी 5388 रुपये प्रति क्विंंटल से बढ़ाकर 5653 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है।
निवेदन:– कृपया इस खबर को अपने दोस्तों और डेयरी बिजनेस, Dairy Farm व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/DAIRYTODAY/ पर लाइक जरूर करें….
1563total visits.