डेयरी टुडे नेटवर्क,
नागपुर, 1 सितंबर 2019,
केंद्रीय डेयरी और पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है सरकार ऐसी टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है, जिससे आने वाले वक्त में सिर्फ बछिया का ही जन्म होगा। यानी 90 प्रतिशत गायें ही जन्म लेंगी, जिससे दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में क्रांति आ जाएगी। नागपुर में आयोजित मदर डेयरी के एक कार्यक्रम में श्री गिरिराज सिंह ने कहा कि सरकार ने मवेशियों में लिंग निर्धारित करने वाली तकनीक शुरू करने की योजना बनाई है। नई तकनीक से अब बछिया का ही जन्म होगा और इससे किसानों की आय बढ़ेगी।
केंद्रीय डेयरी और पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि गर्भाधान के माध्यम से आने वाले दिनों में सिर्फ बछिया ही पैदा होगी। उन्होंने दावा किया कि मार्च में उत्तराखंड में सेक्स सॉर्टेड सीमन का उत्पादन शुरू हो चुका है। उत्तराखंड सेक्स सॉर्टेड सीमन उत्पादन करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। सेक्स सॉर्टेड सीमन के जरिए गर्भाधान से बछिया के जन्म की संभावना 90 प्रतिशत बढ़ जाती है। केंद्रीय डेयरी मंत्री ने कहा कि जो गाय दूध देना बंद कर देंगी, उन्हें “IV भ्रूण उन्नत तकनीक” के माध्यम से अधिक उत्पादक बनाया जाएगा।
निवेदन:– कृपया इस खबर को अपने दोस्तों और डेयरी बिजनेस, Dairy Farm व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/DAIRYTODAY/ पर लाइक अवश्य करें। हमें Twiter @DairyTodayIn पर Follow करें।
1865total visits.