किसानों की आय दोगुुनी करने की रणनीति बनाएं राज्य-राधा मोहन सिंह

by नवीन अग्रवाल,
नई दिल्ली, 19 सितंबर 2017,

केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए राज्यों से अपनी खुद की रणनीति को तैयार करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों की आय को बढ़ाने के रास्तों को सुझाने वाली चार पार्ट की रिपोर्ट जारी की है, जिसे राज्यों को अध्ययन करने के बाद यह देखना होगा कि प्रत्येक राज्य में कितने बेहतर ढंग से इसे लागू किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि न केवल विभिन्न फसलों की उत्पादकता के स्तर में सुधार लाये जाने की आवश्यकता है बल्कि टिम्बर की खेती और मधुमक्खी पालन जैसे कृषि की सहायक गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित किए जाने की भी आवश्यकता है।

आगामी रबी सीजन के लिए बुवाई की रणनीति को तैयार करने के लिए दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए राधा मोहन सिंह ने कहा, ‘सरकार का लक्ष्य उत्पादकता को बढ़ाना और किसानों को उनकी ऊपज का लाभकारी मूल्य सुनिश्चित कराना है। सरकार ने किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई), प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई), परंपरागत कृषि विकास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, नीम युक्त यूरिया और इलेक्ट्रॉनिक राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई.नाम) जैसी कई योजनाओं की शुरुआत की है।

सिंह ने कहा कि इन योजनाओं को लागू करते समय राज्यों को उत्पादन से लेकर कटाई के बाद की गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करते हुए किसानों की आय को बढ़ाने के लिए अपनी खुद की रणनीति को तैयार करना होगा। उन्होंने कहा, ‘कृषि क्षेत्र में सुधार लाने के लिए विशेष प्रयास करना हमारी जिम्मेदारी है ताकि इससे व्यापार के मजबूत अवसर उपलब्ध हों।’

1199total visits.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें