डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 7 अगस्त 2019,
जल्द ही देशवासियों को अमेरिका के दूध, दही, बटर और पनीर समेत दूसरे डेयरी प्रोडक्ट का स्वाद मिल सकता है। भारत अमेरिका के डेयरी प्रोडक्ट के इंपोर्ट को अनुमति देने को तैयार है, लेकिन इसके लिए उसे गारंटी देनी होगी कि उसके प्रोडक्ट्स भारतीयों की धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाएंगे। भारत में हिंदुओं के लिए धार्मिक तौर पर डेयरी प्रोडक्ट्स का काफी महत्व है। ये प्रोडक्ट्स ऐसे पशुओं से नहीं होने चाहिए, जिनके चारे में मांसाहारी चीजें शामिल हों। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्टर पीयूष गोयल के अमेरिका दौरे से पहले दोनों देश व्यापार संबंधित कुछ जटिल मुद्दों को सुलझाने की कोशिशें तेज कर सकते हैं। एक अधिकारी ने कहा, ‘हमने धार्मिक संवेदनशीलता पर जोर दिया है।’ उन्होंने बताया कि हम अमेरिका से इस प्रमाणपत्र को स्वीकार करेंगे कि मवेशियों को मीट नहीं खिलाया गया है।
अमेरिकी डेयरी इंडस्ट्री का कहना है कि अगर भारत मार्केट एक्सेस देता है तो एक्सपोर्ट में अच्छी बढ़ोतरी हो सकती है। दोनों देश एग्रीकल्चरल प्रॉडक्ट्स और मेडिकल डिवाइसेज की प्राइसिंग को लेकर अपने मतभेद सुलझाने में सफल रहे हैं। एग्रीकल्चर सेक्टर में अमेरिका चाहता है कि भारत चेरी जैसे विशेष अमेरिकी प्रॉडक्ट्स का इम्पोर्ट बढ़ाए। इसके बदले में भारत को आम, अंगूर और अनार के एक्सपोर्ट के लिए प्रक्रिया आसान किए जाने की उम्मीद है।
निवेदन:– कृपया इस खबर को अपने दोस्तों और डेयरी बिजनेस, Dairy Farm व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/DAIRYTODAY/ पर लाइक अवश्य करें। हमें Twiter @DairyTodayIn पर Follow करें।
1827total visits.