डेयरी टुडे नेटवर्क,
पटना, 21 सितंबर 2017,
बिहार राज्य मिल्क फेडरेशन लिमिटेड, सुधा डेयरी ने एक बार फिर अपने दूध की कीमतों में बढ़ोत्तरी की है। रोजमर्रा की जरूरतों में शामिल दूध की कीमत बढ़ने से लोगों पर अतिरिक्त महंगाई की मार पड़ेगी। तो वहीं, सुधा डेयरी दूध के दाम में हुई इस बढ़ोत्तरी का लाभ किसानों को देगी। किसानों को प्रति लीटर दूध के दाम 2 से 4 रुपए अधिक मिलेंगे।
बिहार की सुधा डेयरी ने दूध की कीमतों में 2 से 3 रूपये तक का इजाफा किया है। नई कीमतें कल यानी शुक्रवार से लागू हो जायेंगी। सुधा ने जो नया रेट चार्ट जारी किया है उसके मुताबिक स्मार्ट मिल्क जो पहले 39 रुपये लीटर मिलता था अब 41 रूपये लीटर मिलेगा। वहीं टोंड मिल्क जो पहले 35 रुपये प्रति लीटर था अब 37 रुपये लीटर मिलेगा। सुधा ने गोल्ड मिल्क की कीमत में भी तीन रूपये का इजाफा किया है। पहले ये दूध 45 रुपये लीटर मिलता था जो अब 48 रूपये प्रति लीटर मिलेगा। सुधा ने गाय के दूध की कीमतों में भी तीन रूपये का इजाफा करते हुए इसकी कीमत 37 रुपये से 40 रुपये कर दिया है।
सुधा डेयरी के दूध के दाम बढ़ाने से होने वाले फायदे को डेयरी किसानों के साथ शेयर करेंगी और किसानों से खरीदे जाने वाले दुध के एवज में अब उन्हें प्रति लीटर दो से तीन रुपये ज्यादा का भुगतान होगा।
2081total visits.