डेयरी टुडे नेटवर्क,
चेन्नई, 18 अगस्त 2019,
तमिलनाडु सरकार ने शनिवार को दुग्ध उत्पादकों और पशुपालकों से दूध खरीद मूल्य बढ़ा दिए हैं। राज्य के दुग्ध उत्पादक काफी अर्से से दूध खरीद के दाम बढ़ाने की मांग कर रहे थे। राज्य सरकार ने दूध खरीद की कीमतों में छह रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की। जाहिर है कि दूध उत्पादन ग्रामीण क्षेत्रों में अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। राज्य सरकार ने कहा कि गाय और भैंस के दूध के लिए खरीद मूल्य में क्रमश: चार रुपये और छह रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। तमिलनाडु सरकार के इस फैसले से राज्य के 4.60 लाख से अधिक दुग्ध उत्पादक लाभान्वित होंगे।
संशोधित दरों के बाद तमिलनाडु में गाय का दूध अब पहले के 28 रुपये से बढ़कर 32 रुपये प्रति लीटर और भैंस के दूध का मूल्य पहले के 35 रुपये के मुकाबले अब 41 रुपये प्रति लीटर होगा। दूध खरीद की नई दरें 19 अगस्त से प्रभावी होंगी।
निवेदन:– कृपया इस खबर को अपने दोस्तों और डेयरी बिजनेस, Dairy Farm व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/DAIRYTODAY/ पर लाइक अवश्य करें। हमें Twiter @DairyTodayIn पर Follow करें।
3177total visits.