कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में नौकरी का सुनहरा मौका, पढ़ें कितने पदों पर होगी भर्तियां

पालमपुर, 21 जुलाई 2017,

कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में नौकरी करने का सुनहरा मौका है। अब जल्द ही यहां खाली पद भरे जाएंगे। इससे जहां बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा, वहीं कृषि विश्वविद्यालय के कार्यों में भी तेजी आएगी। अब कृषि विश्वविद्यालय में गैर शिक्षकों के 25 और शिक्षकों के 15 पद भरे जाएंगे। विश्वविद्यालय प्रबंधन बोर्ड ने कृषि विज्ञान केंद्रों में विषयवाद विशेषज्ञों के 14 पदों को भरने के लिए स्वीकृति प्रदान की है तो पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापक पद पर भी एक नियुक्ति की जाएगी। महाविद्यालय के मादा पशु रोग व प्रसूति विज्ञान विभाग के लिए एक सहायक प्राध्यापक के पद को भरने की स्वीकृति दी गई है। विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित चारों महाविद्यालयों में शिक्षक वर्ग की कमी चल रही है।

कुछ महीने पहले शिक्षकों के 21 पद भरने की प्रक्रिया पूरी की गई

पिछले साल भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की टीम ने भी इस पर चिंता व्यक्त की थी तो वहीं वैटर्नरी कौंसिल ऑफ इंडिया पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय में निर्धारित मानदंडों से कम शिक्षकों की संख्या पर अपनी आपत्ति जता चुकी है। विश्वविद्यालय द्वारा पशु चिकित्सा एवं पशुपालन विज्ञान महाविद्यालय में कुछ महीने पहले शिक्षकों के 21 पद भरने की प्रक्रिया पूरी की गई है जिसके पश्चात महाविद्यालय में शैक्षणिक, शोध और प्रसार गतिविधियां सुदृढ़ हुई हैं। बोर्ड ने विश्वविद्यालय में कनिष्ठ कार्यालय सहायक के 25 पद भरने की भी स्वीकृति दी है।

बोर्ड ने गैर-शिक्षक वर्ग के 25 पद भरने की स्वीकृति भी दी

इस निर्णय के पश्चात कृषि विज्ञान केंद्रों के अंतर्गत आने वाले संबंधित जनपदों में किसानों हेतु प्रसार गतिविधियां और अधिक सुदृढ़ होंगी। बोर्ड ने गैर-शिक्षक वर्ग के 25 पद भरने की स्वीकृति भी दी है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के मानकों के अनुरूप विश्वविद्यालय प्रबंधन परिषद द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद कृषि महाविद्यालय, आधारभूत विज्ञान महाविद्यालय, गृह विज्ञान महाविद्यालय तथा डा. जी.सी. नेगी पशु चिकित्सा एवं पशुपालन विज्ञान महाविद्यालय में शिक्षकों के 23 पद भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Editor

Recent Posts

दूध, घी, मक्खन के A1 और A2 दावों पर प्रतिबंध से FSSAI का यू टर्न, जानें वजह

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 अगस्त 2024 FSSAI ने मिल्क प्रोडक्ट्स पर…

3 weeks ago

FSSAI ने A1 और A2 नाम के साथ दूध, घी और मक्खन बेचने पर लगाया प्रतिबंध

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 25 अगस्त 2024, मार्केट में दुग्ध उत्पाद बेचने…

3 weeks ago

विश्व का सबसे मजबूत डेयरी ब्रांड बना Amul

डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 अगस्त 2024 ब्रांड फाइनेंस की ग्लोबल फूड एंड ड्रिंक्स…

4 weeks ago

प्रधानमंत्री मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त

डेयरी टुडे नेटवर्क, वाराणसी, 18 जून 2024 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी में…

3 months ago

Milk Price Hike: पराग दूध भी हुआ महंगा, 2 रुपये/लीटर बढ़ गए दाम

डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 18 जून 2024 अमूल (Amul) और मदर डेयरी (Mother Dairy)…

3 months ago

राजीव रंजन सिंह ने केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री का पदभार संभाला

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क नई दिल्ली, 11 जून 2024, केंद्र सरकार में मंत्री बने…

3 months ago