Categories: Uncategorized

जावलकर बने आयुक्त गढ़वाल व सीइओ स्मार्ट सिटी

Publish Date:Fri, 11 Aug 2017 01:00 AM (IST) | Updated Date:Fri, 11 Aug 2017 01:00 AM (IST)
जावलकर बने आयुक्त गढ़वाल व सीइओ स्मार्ट सिटीजावलकर बने आयुक्त गढ़वाल व सीइओ स्मार्ट सिटीराज्य ब्यूरो, देहरादून शासन में व्यापक फेरबदल के तहत 10 आइएएस और आठ पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों
राज्य ब्यूरो, देहरादून

शासन में व्यापक फेरबदल के तहत 10 आइएएस और आठ पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों में बदलाव किया गया है। प्रभारी सचिव दिलीप जावलकर को आयुक्त गढ़वाल मंडल के साथ ही मुख्य अधिशासी अधिकारी स्मार्ट सिटी, देहरादून तथा प्रभारी सचिव गन्ना व चीनी का पदभार सौंपा गया है। हरबंस सिंह चुघ को प्रभारी सचिव प्रोटोकॉल के साथ ही खेल व युवा कल्याण और प्रभारी सचिव राज्यपाल रविनाथ रमन को समाज कल्याण, गृह व कारागार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

गुरुवार को शासन की ओर से जारी आदेशों के तहत अपर मुख्य सचिव डॉ. रणबीर सिंह से कृषि एवं कृषि विपणन, कृषि शिक्षा तथा उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण की जिम्मेदारी वापस ले ली गई। उनके शेष पदभार यथावत रहेंगे। सचिव अमित नेगी से गन्ना चीनी एवं उद्योग की जिम्मेदारी वापस ली गई है। उनके शेष पदभार यथावत रहेंगे। प्रभारी सचिव विजय कुमार ढौंडियाल को अल्पसंख्यक कल्याण व अध्यक्ष बहुद्देशीय वित्त विकास निगम तथा अध्यक्ष अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ निगम की जिम्मेदारी दी गई है। जिलाधिकारी हरिद्वार दीपक रावत से उपाध्यक्ष हरिद्वार विकास प्राधिकरण का जिम्मा वापस लिया गया है। अपर सचिव विनोद कुमार सुमन से आपदा प्रबंधन की जिम्मेदारी वापस लेते हुए निदेशक शहरी विकास का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है। अपर सचिव सविन बंसल को आपदा प्रबंधन, परियोजना निदेशक बाह्य सहायतित परियोजनाएं तथा अपर मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण का जिम्मा सौंपा गया है। सीडीओ हरिद्वार नितिन सिंह भदौरिया को उपाध्यक्ष हरिद्वार विकास प्राधिकरण एवं मुख्य नगर अधिकारी हरिद्वार नगर निगम की जिम्मेदारी दी गई है। पीसीएस तुलसी राम को अपर सचिव सहकारिता का अतिरिक्त प्रभार व बाल मयंक मिश्रा को अपर सचिव पशुपालन एवं मत्स्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आनंद स्वरूप से अपर सचिव सहकारिता, पशुपालन एवं मत्स्य तथा दुग्ध विकास एवं महिला डेयरी का पदभार वापस लेकर सचिव लोक सेवा आयोग हरिद्वार की जिम्मेदारी दी गई है। बंशीधर तिवारी से सचिव उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की जिम्मेदारी वापस ली गई है। संजय कुमार को निदेशक दुग्ध विकास एवं महिला डेयरी की जिम्मेदारी दी गई है। दीप्ति सिंह से मुख्य नगर अधिकारी रुद्रपुर का प्रभार वापस लेकर अब तक सिटी मजिस्ट्रेट हरिद्वार के पद पर तैनात रहे जय भारत सिंह को दिया गया है। अशोक कुमार पांडे से मुख्य नगर अधिकारी हरिद्वार का पदभार वापस लिया गया है। वे मुख्य नगर अधिकारी रुड़की का पदभार ही देखते रहेंगे।

Editor

Share
Published by
Editor

Recent Posts

डेयरी स्टार्टअप Doodhvale फार्म्स ने निवेशकों से जुटाए 25 करोड़ रुपये, कारोबार बढ़ाने में होगा इस्तेमाल

डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024, डेयरी स्टार्टअप दूधवाले फार्म्स ने कारोबार बढ़ाने…

3 weeks ago

दिल्ली-एनसीआर में लॉन्च हुआ Nandini Milk, मदर डेयरी और अमूल को मिलेगी टक्कर

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 नवंबर 2024, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक…

4 weeks ago

दिल्ली में AMUL और Mother Dairy के सामने चुनौती खड़ी करेगी कर्नाटक की नंदिनी डेयरी

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…

4 weeks ago

पंजाब सरकार डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए जल्द लेकर आएगी नई परियोजना

डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…

4 weeks ago