Categories: Uncategorized

जुगाड़ से हो रही है दूध की सप्लाई

– बाढ़ के पानी में बह गया चारा, अवेलबिल्टी न होने से घट गया दूध का उत्पादन
– पहले रोजाना एक लाख से ज्यादा लीटर की थी सप्लाई, बाढ़ के बाद आई 40 फीसद गिरावट
– पैकेट के दूध पर निर्भर हुए लोग, 70 फीसद हुआ मार्केट शेयर
GORAKHPUR: बाढ़ की चौतरफा मार से लोग परेशान हैं। कहीं खाने- पीने की किल्लत है, तो कहीं लोगों के घरों को काफी नुकसान हुआ है। बाढ़ की इस भीषण तबाही का साइड इफेक्ट अब लोगों के घरों में सप्लाई होने वाले दूध पर भी नजर आने लगा है। ओपन डेयरी और ग्वालों से दूध लेने वाले लोगों के घरों में रोजाना दूध नहीं पहुंच पा रहा है, जिससे लोगों को पैकेट के दूध पर ही निर्भर होना पड़ रहा है। इसकी वजह से पैकेट का दूध सप्लाई करने वाली डेयरीज का मार्केट शेयर 70 फीसद से ज्यादा हो चुका है। वहीं लोकल डेयरीज और ग्वालों की सप्लाई का आंकड़ा 40 फीसद गिर गया है। इससे अब ग्वालों और लोकल डेयरीज ने मैनेज कर दूध की सप्लाई करना शुरू कर दिया है.
कहीं पहुंचा, तो कहीं गायब
मार्केट में आई दूध की जबरदस्त किल्लत का असर लोगों को घरों में देखने को मिल रहा है। दूध की शॉर्टेज की वजह से डेयरी संचालक कुछ कस्टमर्स के घर दूध की सप्लाई पहुंचा पा रहे हैं, तो वहीं कुछ से हाथ जोड़ते नजर आ रहे हैं। डेयरी संचालक उत्तम दुबे की मानें तो दूध के उत्पादन में 40 फीसद कमी आई है, वहीं डिमांड का ग्राफ उछलकर दो गुने तक पहुंच गया है। इसकी वजह से दूध सप्लाई में परेशानी आने लगी है। इसका रास्ता यह निकाला है कि किसी दिन एक एरिया में सप्लाई रोककर दूसरे एरिया में की जा रही है। इस तरह अल्टरनेट सप्लाई से हर इलाके में सिर्फ एक दिन दूध नहीं पहुंच पा रहा है.
चारे ने बढ़ा दी दूध की किल्लत
दूध वालों की सबसे ज्यादा आबादी इस वक्त बाढ़ से प्रभावित है। गगहा, कौड़ीराम, जगतबेला, मानीराम, पीपीगंज से दूध वाले रोजाना गोरखपुर में दूध की सप्लाई के लिए पहुंचते थे, लेकिन इन दिनों करीब सभी इलाके बाढ़ की जद में आ चुके हैं। इसकी वजह से उनके जानवरों के लिए चारे की भारी किल्लत हो गई है। मार्केट में भी चारे की सप्लाई न आने से छोटी डेयरी और ग्वालों की मुसीबत और बढ़ गई है। इसकी वजह से उनके जानवरों को पर्याप्त चारा नहीं मिल पा रहा है, जिससे पशु कम दूध देने लग गए हैं और उत्पादन करीब 40 फीसद तक कम हो गया है.
3000 लीटर पर डे बढ़ा कारोबार
एक तरफ जहां दूध की किल्लत से ग्वाले और डेयरी संचालकों की परेशानी बढ़ी हुई है। वहीं पैकेट का दूध सप्लाई करने वाली कंपनीज को इसका फायदा मिलने लगा है। उनके दूध का कारोबार करीब 3 हजार लीटर प्रति दिन बढ़ गया है। ओवरऑल की बात करें तो पैकेट वाले दूध, बड़ी और छोटी डेयरियों के साथ ग्वाले रोजाना करीब 90 से 95 हजार लीटर दूध सप्लाई किया करते थे। इसमें करीब 62 हजार लीटर पैकेट के दूध का कारोबार और बाकी लोकल डेयरी और ग्वालों को नुकसान हो रहा है, जबकि पैकेट वाले दूध का कारोबार बढ़ गया है.
आंकड़ों में दूध का कारोबार
पैकेट दूध –
डेयरी सप्लाई
ग्यान 26400 लीटर
अमूल 10 हजार लीटर
मदर डेयरी 7500 लीटर
पराग 7500 लीटर
शुद्ध 4500- 5000 लीटर
पारस 4500- 5000 लीटर
बड़ी डेयरी –
महाराजा डेयरी 1500 लीटर
छोटी डेयरी
250 डेयरी 50 से 100 लीटर/डेयरी
डेली दूध की सप्लाई – 90 से 95 हजार लीटर
पैकेट दूध की सप्लाई – 62000 लीटर
बड़ी डेयरी से सप्लाई – 1500 लीटर
छोटी डेयरियों से सप्लाई – 25000 लीटर
ग्वालों से सप्लाई – 10 से 15 हजार लीटर
दूध के उत्पादन में करीब 20 फीसद की कमी आई है। हमारी डेयरी की डेली सप्लाई करीब 1500 लीटर है। मगर इन दिनों चारे की अनुपलब्धता होने की वजह से इसमें गिरावट आई है। इस वक्त लगभग 1200 लीटर सप्लाई ही कर पा रहे हैं। इसमें अल्टरनेट सप्लाई के जरिए व्यवस्था की गई है, जिससे लोगों को रोज परेशानी न हो.
– उत्तम दुबे, संचालक, महाराजा डेयरी
पशुओं को रोजाना डेढ़ मन चारा खिलाना पड़ रहा है। तीन बार खाना खिलाना पड़ रहा है। बाहर जाकर किसी तरह व्यवस्था कर रहे हैं। सरकार की ओर से भी कोई मदद नहीं मिल रही है। उत्पादन काफी कम हो गया है, जिससे सभी को दूध नहीं दे पा रहे हैं।
– प्रकाश यादव, दूधवाला
दूध के उत्पादन में करीब 40 फीसद की कमी आई है। घर में जो चारा था, सारा बह गया है। किसी तरह से शहर जाकर अपने खाने की व्यवस्था कर रहे हैं। थोड़ा चारा जानवरों के लिए भी ले ले रहे हैं, मगर पर्याप्त चारा न मिलने से मुश्किल बढ़ गई है.
– शंकर यादव, दूधवाला
INEXTLIVE

Editor

Share
Published by
Editor

Recent Posts

दूध, घी, मक्खन के A1 और A2 दावों पर प्रतिबंध से FSSAI का यू टर्न, जानें वजह

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 अगस्त 2024 FSSAI ने मिल्क प्रोडक्ट्स पर…

3 weeks ago

FSSAI ने A1 और A2 नाम के साथ दूध, घी और मक्खन बेचने पर लगाया प्रतिबंध

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 25 अगस्त 2024, मार्केट में दुग्ध उत्पाद बेचने…

3 weeks ago

विश्व का सबसे मजबूत डेयरी ब्रांड बना Amul

डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 अगस्त 2024 ब्रांड फाइनेंस की ग्लोबल फूड एंड ड्रिंक्स…

4 weeks ago

प्रधानमंत्री मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त

डेयरी टुडे नेटवर्क, वाराणसी, 18 जून 2024 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी में…

3 months ago

Milk Price Hike: पराग दूध भी हुआ महंगा, 2 रुपये/लीटर बढ़ गए दाम

डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 18 जून 2024 अमूल (Amul) और मदर डेयरी (Mother Dairy)…

3 months ago

राजीव रंजन सिंह ने केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री का पदभार संभाला

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क नई दिल्ली, 11 जून 2024, केंद्र सरकार में मंत्री बने…

3 months ago