Categories: Uncategorized

पथमेड़ा में गायों पर जानलेवा संकट, अब तक 1100 की मौत

रेगिस्तान में आफत की बारिश पर तो अब ब्रेक लग चुका है लेकिन सैलाब से गायों पर टूटा जानलेवा कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है.
जालौर-सिरोही की पथमेड़ा गौशाला में गायों की मौतों का आंकड़ा 1100 के पार पहुंच चुका है. गायों को बचाने के लिए देश के कई इलाकों से गोसेवक पहुंचे तो कई आर्थिक मदद के लिए आगे आए हैं. वहीं, गौशाला प्रंबधन ने राजस्थान सरकार पर मदद के बजाय गुमराह करने का आरोप लगाते हुए विशेष पैकेज की मांग की है.
गायों की दुर्दशा, जानलेवा संकट बरकरार
जालौर के पथमेड़ा गौशाला में एक बाड़े के जो ताजा हालात सामने आए हैं उनमें गौसेवक गायों को खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन हालात इतनी खराब कि कई गौ सेवकों को सहारा देना पड़ रहा है. वहीं अन्य बाड़ों में कुछ गायें खड़ी नहीं हो रही है उनके लिए चारे का बंदोबस्त वहीं किया जा रहा है. यहां चिकित्सक मौत के मुहाने पर खड़ी गाय का इलाज तो कर रहे हैं लेकिन पानी का सैलाब गुजर जाने के बाद गायों पर जानलेवा संकट अब भी बरकरार है.

26 तारीख से हम यहां पर है..अब स्थिति अच्छी है..काफी गौवंश बैठा हुआ था अब खड़ा हो रहा है.
— डॉ. उदाराम चौधरी, प्रभारी चिकित्सक, गोधाम पथमेड़ा

राजस्थान सरकार का दावा है कि 50 डॉक्टर और 86 कपांउडर की टीम पथमेड़ा में तैनात की गायों को बचाने के लिए. लेकिन गौशाला प्रबंधन ने सरकार पर गायों के बंदोबस्त के लिए मदद नहीं करने और गुमराह करने का आरोप लगाया है. गौशाला प्रबंधन का कहना है कि 48 करोड़ के संसाधन पानी में बह चुके हैं. प्रतिदिन एक करोड़ का खर्चा है. लेकिन सरकार ने अभी तक कोई मदद नहीं की. अब सरकार से विशेष पैकेज की मांग की है.

1113 गायों की मौत हुई है. 76 बकरियों की. पथमेड़ा में 50 डॉक्टर की टीम इलाज कर रही है.
— प्रभुलाल सैनी, पशुपालन मंत्री, राजस्थान सरकार

सीएम के मदद के ऐलान से भ्रम फैला है..हकीकत में सरकार ने कोई मदद नहीं की अब तक गौशाला की बाहर से गो सेवक कर रहे हैं.
— पूनम राजपुरोहित, प्रवक्ता, गोधाम पथमेड़ा

बता दें कि 24 जुलाई को जालौर का पाचला बांध टूटने से पथमेड़ा समेत जालौर सिरोही की चार मुख्य गौशालाओं (पथमेड़ा, गोलासन, नंदगाव औऱ नंदीशाला) में गायें पानी में डूब गई थीं. लेकिन डूबने या बहने से कई गुना गायों की मौत मिट्टी में धंसने और भूख से हुई है. यह सिलसिला अभी थमा नहीं है अब भी कई जगह पर फंसी गायों को निकालने का काम चल रहा है. कांग्रेस ने राजस्थान सरकार पर आरोप लगाया कि गौशालाओं की सरकारी अनदेखी और अनुदान बंद करने से हालात बिगड़े और गायों की इतनी मौतें हो रही है.

गायों की हालात देखिए पथमेड़ा और उदयपुर में. हमने 125 करोड का अनुदान दिया..इस सरकार ने बंद किया.
— अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री, राजस्थान

Editor

Share
Published by
Editor

Recent Posts

डेयरी स्टार्टअप Doodhvale फार्म्स ने निवेशकों से जुटाए 25 करोड़ रुपये, कारोबार बढ़ाने में होगा इस्तेमाल

डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024, डेयरी स्टार्टअप दूधवाले फार्म्स ने कारोबार बढ़ाने…

3 days ago

दिल्ली-एनसीआर में लॉन्च हुआ Nandini Milk, मदर डेयरी और अमूल को मिलेगी टक्कर

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 नवंबर 2024, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक…

5 days ago

दिल्ली में AMUL और Mother Dairy के सामने चुनौती खड़ी करेगी कर्नाटक की नंदिनी डेयरी

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…

6 days ago

पंजाब सरकार डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए जल्द लेकर आएगी नई परियोजना

डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…

1 week ago

हरियाणा के डेयरी किसान गुरुमेश बने मिसाल, डेयरी फार्म से हर महीने 15 लाख की कमाई

डेयरी टुडे नेटवर्क, करनाल, 5 नवंबर 2024, हरियाणा के करनाल के प्रगतिशील डेयरी किसान गुरमेश…

3 weeks ago