बीजेपी नेता राजवीर बने उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन के अध्यक्ष

संवाददाता,www.dairytoday.in
हल्द्वानी, 17 जुलाई 2017,

बीजेपी नेता राजवीर सिंह को सर्वसम्मति से उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन का अध्यक्ष चुना गया है। कांग्रेस से जुड़े डेयरी फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन सिंह रौतेला के खिलाफ बोर्ड के छह निदेशकों ने एक माह पूर्व अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। सोमवार को मंगलपड़ाव स्थित फेडरेशन कार्यालय में एसडीएम एपी वाजपेयी की अध्यक्षता में अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान हुआ। इस दौरान आठ में से सात सदस्यों ने रौतेला के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को हाथ उठाकर समर्थन दिया। इसके साथ ही रौतेला को पदमुक्त कर दिया गया। इसके बाद सभी ने सर्वसम्मति से भाजपा के राजवीर सिंह को नया अध्यक्ष चुन लिया।

सहकारी बैंक अध्यक्ष रहे मौजूद

फेडरेशन चुनाव के दौरान उत्तराखंड सहकारी बैंक के अध्यक्ष दान सिंह रावत भी मौजूद रहे। उन्होंने फेडरेशन के नवनियुक्त अध्यक्ष राजवीर सिंह को बधाई दी। इस दौरान गोपाल रावत, रवीन्द्र रैकुनी, लाल सिंह धपोला, महेश जोशी, नैनीताल जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह नेगी, तरुण बंसल, नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष भरत नेगी, प्रधान प्रबंधक अजय क्वीरा, सामान्य प्रबंधक (प्रशासन) पीसी शर्मा और जीएम दीप बिष्ट शामिल रहे।

512total visits.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें