डेयरी टुडे नेटवर्क
इटावा, 2 अगस्त 2017,
इटावा के वैदपुरा में मंगलवार की सुबह अपनी मांगों को लेकर मदर डेयरी के कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी। वे डेयरी के गेट पर धरने पर बैठ गए और प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यह कर्मचारी तीन वर्ष पहले रखे गए थे। इनकी मांग थी कि इनको तीन वर्ष से पीएफ नहीं दिया जा रहा। ठेकेदार द्वारा उनको कोई कार्ड जारी नहीं किया गया है। उनकी बात नहीं सुनी जाती। ठेकेदार उन्हें 245 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान कर रहा है। जबकि की बोर्ड पर 284 रुपए वेतन प्रतिदिन अंकित है।
हड़ताल की सूचना सुबह साढ़े छह बजे मिलते ही कंपनी के एचआर मैनेजर सचिन दीवान पहुंचे और उन्होंने कर्मचारियों से बातचीत की। लेकिन कर्मचारियों ने उनकी कोई बात नहीं मानी। 9 बजे सिक्योरिटी इंचार्ज सुधीर दुबे ने सूचना देकर पुलिस को बुला लिया। थोड़ी देर बाद महाप्रबंधक रामबाबू यादव पहुंचे और उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों के पीएफ के कागज ऑन लाइन होते हैं जो भेज दिए गए हैं। तीन दिन के अंदर यह कार्य हो जाएगा। सभी कर्मचारियों को इसकी सूचना दी जाएगी। जल्द से जल्द पीएफ को दिलवाया जाएगा। किसी कर्मचारी को कोई परेशानी नहीं होगी। परेशानी को लेकर ठेकेदार को निर्देश दिए जाएंगे। उनकी बात सुनकर कर्मचारियों ने काम पर लौटने का फैसला लिया।
779total visits.