डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 2 जून 2020,
डेयरी और पशुपालन के कार्य में जुटे किसानों के लिए खुशखबरी है। देश में डेढ़ करोड़ डेयरी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी जा रही है। इतना ही नहीं इस क्रेडिट कार्ड के जरिए डेयरी किसानों को बिना गारंटी के 3 लाख रुपये तक का लोन भी मिलेगा। केन्द्र सरकार ने इसके लिए एक विशेष अभियान 1 जून को शुरू किया है। इसके तहत अगले दो महीनों यानी 31 जुलाई, 2020 तक दुग्ध संघों और दुग्ध उत्पादक कम्पनियों से जुड़े 1.5 करोड़ डेयरी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) उपलब्ध कराए जाएंगे। पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने इस अभियान को मिशन के रूप में लागू करने के लिए वित्तीय सेवा विभाग के साथ मिलकर सभी राज्य दुग्ध महासंघ और दुग्ध संघों को पहले ही उपयुक्त परिपत्र और केसीसी आवेदन प्रारूप जारी कर दिए हैं। आपको बता दें कि डेयरी सहकारिता अभियान के तहत, देश के लगभग 1.7 करोड़ किसान 230 दुग्ध संघों के साथ सम्बद्ध हैं।
इस अभियान के पहले चरण में, उन सभी किसानों को कवर करने का लक्ष्य रखा गया है जो डेयरी सहकारी समितियों के सदस्य हैं और विभिन्न दुग्ध संघों से जुड़े हैं और जिनके पास केसीसी नहीं है। जिन किसानों के पास पहले से ही अपने भू स्वामित्व के आधार पर केसीसी है, वे अपनी केसीसी ऋण की सीमा को बढ़ा सकते हैं, हालांकि ब्याज की दरों से संबंधित वित्तीय सहायता केवल 3 लाख रुपये की सीमा तक ही उपलब्ध होगी। वैसे तो गारंटर के बिना केसीसी ऋण की सामान्य सीमा 1.6 लाख रुपये है, लेकिन उत्पादकों और प्रसंस्करण इकाइयों के बीच बिना किसी बिचौलियों के गठजोड़ के अंतर्गत जिन किसानों का दूध सीधे तौर पर दुग्ध संघों द्वारा खरीदा जाता है, उनके मामले में ऋण सीमा कौलेट्रल के बिना 3 लाख रुपये तक हो सकती है। इससे दुग्ध संघों से जुड़े डेयरी किसानों के लिए ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित होगी और साथ ही बैंकों को ऋण चुकता होने का आश्वासन भी मिलेगा।
@Dept_of_AHD aims to provide Kisan Credit Card (KCC) to 1.5 Cr farmers associated with milk cooperatives & milk producing companies in the first phase of the campaign launched today. #AnimalWealth #DairyFarmers pic.twitter.com/zCmqc73H7Y
— Dept of Animal Husbandry & Dairying, Min of FAH&D (@Dept_of_AHD) June 3, 2020
Initiatives by @Dept_of_AHD are focused upon providing relief to #DairyFarmers who have suffered financial losses due to #COVID19. The campaign launched under the #AatmaNirbharBharat package will provide additional liquidity of Rs.5 lakh crore to farmers! #NewIndia #Dairy pic.twitter.com/Xx8KvwLFfw
— Dept of Animal Husbandry & Dairying, Min of FAH&D (@Dept_of_AHD) June 3, 2020
1.5 करोड़ डेयरी किसानों को केसीसी प्रदान करने का विशेष अभियान किसानों के लिए प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत पैकेज का अंग है। वित्त मंत्री ने 15 मई 2020 को केसीसी योजना के तहत 2.5 करोड़ नए किसानों को शामिल करने की घोषणा की थी। यह कदम अर्थव्यवस्था की हाल की मंदी से पीड़ित किसानों के हाथों में 5 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त नकदी प्रदान करेगा। डेयरी सेक्टर पिछले 5 वर्षों में 6 प्रतिशत से अधिक सीएजीआर के साथ अर्थव्यवस्था के सबसे तेजी से बढ़ते क्षेत्रों में से एक है। इसलिए डेयरी किसानों को कार्यशील पूंजी, विपणन आदि के लिए उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अल्पकालिक ऋण प्रदान करने से उनकी उत्पादकता में जबरदस्त वृद्धि होगी।
Under the #AatmaNirbharBharat package to uplift farmers of #NewIndia, @Dept_of_AHD has launched a campaign under GOI for the provision of Kisan Credit Cards to 1.5 Cr #DairyFarmers of milk cooperatives & milk producer companies till 31st July, 2020! #AatmanirbharBharat pic.twitter.com/xt9FmuBYWh
— Dept of Animal Husbandry & Dairying, Min of FAH&D (@Dept_of_AHD) June 3, 2020
Note:– कृपया इस खबर को अपने दोस्तों और डेयरी बिजनेस, Dairy Farm व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/DAIRYTODAY/ पर लाइक अवश्य करें। हमें Twiter @DairyTodayIn पर Follow करें।
4257total visits.
9929647080
Sir Jalaun up se hu or loun Leni kya kare
Dairy farm loan
Village ramditte wala dist mansa Punjab dariy farm loan
Dariy farm loan punjab 300000
Village ramditte wala dist mansa Punjab
Mujhe chahiye