पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जल्द आएगी खाते में, कर लें पूरी तैयारी

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 26 मई 2024

पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जल्द ही किसानों के खाते में आने वाली है, लेकिन उससे पहले किसानों को कुछ ज़रूरी कार्य पूरे करने होंगे, ताकि उन्हें सम्मान निधि मिलने में कोई परेशानी नहीं हो।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 फरवरी 2024 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 16वीं किस्त का पैसा करोड़ों किसानों के खाते में डाला था। इसके बाद अब किसानों को पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त (PM Kisan Yojana 17th Installment 2024) का इंतजार है। केंद्र सरकार पीएम किसान योजना के तहत हर चार महीने पर किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये करके किस्त जारी करती है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद देती है।

किसानों के खाते में हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये की राशि तीन किस्तों में भेजी जाती है। किसानों की आर्थिक हालत सुधारने के लिए केंद्र सरकार कई योजनाएं चला रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने साल 2019 में किसानों को सीधे आर्थिक लाभ देने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी।

केंद्र सरकार यह राशि चार महीनो के अंतराल पर तीन किस्तों में देती है। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) द्वारा किसानों के खाते में यह राशि सीधे भेजी जाती है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त का किसानों को इंतजार है। बताया जा रहा है कि 17वीं किस्त जून के आखिरी में या जुलाई के पहले सप्ताह में आ सकती है। हालांकि, सरकार की तरफ से इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। 17 वीं किस्त आने से पहले आपको यह तीन काम पूरे कर लेने चाहिए, नहीं तो किस्त अटक सकती है।

किसानों को सबसे पहले अपनी ई-केवाईसी पूरी करा लेनी चाहिए। आप ऑनलाइन किसान पोर्टल के माध्यम से ई-केवाईसी कर सकते हैं। इसके साथ ही आप चाहें, तो सीएसी सेंटर पर भी जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं।

इसके साथ ही किसानों को भूमि का वेरिफिकेशन कराना भी जरूरी है। भूमि वेरिफिकेशन के बाद ही परिवार के मुखिया का चयन किया जाता है और उसके खाते में योजना की राशि आती है। अगर भूमि वेरिफिकेशन नहीं होता है, तो योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

इसके अलावा किसानों को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके बैंक खाते से आधार कार्ड जुड़ा हुआ है। अगर खाते से आधार कार्ड नहीं जुड़ा है, तो अगली किस्त रुक सकती है।

(साभार- अमर उजाला)

Editor

Recent Posts

दूध, घी, मक्खन के A1 और A2 दावों पर प्रतिबंध से FSSAI का यू टर्न, जानें वजह

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 अगस्त 2024 FSSAI ने मिल्क प्रोडक्ट्स पर…

6 days ago

FSSAI ने A1 और A2 नाम के साथ दूध, घी और मक्खन बेचने पर लगाया प्रतिबंध

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 25 अगस्त 2024, मार्केट में दुग्ध उत्पाद बेचने…

1 week ago

विश्व का सबसे मजबूत डेयरी ब्रांड बना Amul

डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 अगस्त 2024 ब्रांड फाइनेंस की ग्लोबल फूड एंड ड्रिंक्स…

2 weeks ago

प्रधानमंत्री मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त

डेयरी टुडे नेटवर्क, वाराणसी, 18 जून 2024 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी में…

3 months ago

Milk Price Hike: पराग दूध भी हुआ महंगा, 2 रुपये/लीटर बढ़ गए दाम

डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 18 जून 2024 अमूल (Amul) और मदर डेयरी (Mother Dairy)…

3 months ago

राजीव रंजन सिंह ने केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री का पदभार संभाला

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क नई दिल्ली, 11 जून 2024, केंद्र सरकार में मंत्री बने…

3 months ago