24400 पशुओं को गलघोटू की वेक्सीन लगाई

कलानौर, गुरदासपुर(पंजाब)। 11 जुलाई 2017

पशुपालन विभाग की हिदायतों पर पशुओं को गलघोटू की बीमारी से बचाने के लिए सीमावर्ती ब्लाक कलानौर के अधीन पड़ते विभिन्न पशु डिस्पेंसरियों के कर्मियों के सहयोग से 24400 पशुओं को गलघोटू की वेक्सीन लगाई गई। वेटनरी अधिकारी सुभाष मल्होत्रा ने बताया कि बरसाती मौसम के दौरान पशुओं को गलघोटू की बीमारी नमी से होने का खतरा रहता है। जिसके लिए गलघोटू की बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए पशु पालन विभाग की ओर से वेक्सीन दी जा रही है। उन्होने पशु पालकों को अपील करते हुए कहा कि वह अपने पशुओं को गलघोटू की वेक्सीन को यकीनी बनाए।

साभार-दैनिक जागरण

410total visits.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें