नीतीश सबसे बड़े ‘विश्वासघाती’, हरा नहीं पाए तो BJP की गोद में बैठ गए: मुलायम

नई दिल्ली, 29 जुलाई 2017,

समाजवादी पार्टी के सबसे बड़े नेता मुलायम सिंह यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। मुलायम सिंह यादव ने कहा कि नीतीश कुमार विश्वासघात में मास्टरी हासिल कर चुके हैं। वो सबसे बड़े धोखेबाज और मौका परस्त हैं। उन्होंने न सिर्फ लालू प्रसाद यादव को धोखा दिया है, बल्कि सोनिया गांधी और मुझे भी धोखा दिया। मुलायम सिंह यादव यहीं नही रुके, उन्होंने नीतीश कुमार को पैंतराबाज करार देते हुए कहा कि नीतीश ने बीजेपी को रोकने की रणनीति बनाई और जब वो सभी को धोखा देते हुए सभी का साथ लेकर भी बीजेपी को नहीं हरा पाया, तो खुद ही जाकर बीजेपी की गोद में बैठ गया।

ईटी से बातचीत में मुलायम सिंह यादव ने नीतीश कुमार के भरोसे के राजनीतिज्ञ होने पर सवाल खड़े किए और कहा कि उसपर अब कोई भरोसा नहीं कर पाएगा। वो अपने शब्दों पर टिकने वाले राजनीतिज्ञ नहीं हैं। मुलायम ने कहा कि किसी भी नेता के लिए खुद की बातों पर टिके रहना सबसे ज्यादा जरूरी होता है, नीतीश में यही बात नहीं है।

मुलायम सिंह यादव ने कि नीतीश को आगे बढ़ने के लिए जब सभी की जरूरत थी, तो वो सभी के साथ आ गया। पर जब लगा कि वो अब भी बीजेपी को नहीं हरा पाएगा, तब वो खुद ही बीजेपी की गोद में बैठ गया। जैसा, पहले सी ही वो बीजेपी के साथ रहा था। उन्होंने कहा कि नीतीश धोखेबाजी के मास्टर हैं। और उनसे बड़ा विश्वासघाती कोई और नहीं है।

मुलायम सिंह यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने अपनी कुर्सी बचाने के लिए ‘करप्शन’ को मुद्दा बनाया। इस दौरान मुलायम सिंह यादव ने कहा कि वो साल 2019 के लोकसभा चुनाव में सभी साथियों को साथ लेकर मैदान में उतरने की योजना बना रहे हैं। हमें अपनी विचारधारा से ऊपर उठकर बीजेपी का सामना करना है।

618total visits.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें