दौसा(राजस्थान), 29 जुलाई 2017,
कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा आयोजित दुधारू पशुओं की नस्ल सुधार विषय पर प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। दो दिवसीय प्रशिक्षण में गांव कोटा पट्टी एवं आस पास के लगभग 25 पशुपालकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण में केन्द्र कार्यक्रम समन्वयक डॉ. आर.एन. शर्मा ने पशुपालन में नई तकनीक अपनाने पर जोर दिया। केन्द्र के पशुपालन प्रोफेसर डॉ. रामावतार शर्मा ने विशुद्ध नस्ल के पशु रखने की सलाह देते हुये दुधारू गायों एवं भैंस की नस्लों एवं उनकी उपयोगिता के बारे में बताया साथ ही पशुधन के चुनाव सम्बन्धी जानकारी दी।
डॉ. शर्मा ने पशु प्रजनन के बारे में बताया कि अधिक दुग्ध उत्पादन तथा एक संतति से दूसरी संतति के समुचित विकास में पशुपालकों को एक निश्चित ब्रीडिंग प्लान अपनाना चाहिए। नस्ल सुधार कार्यक्रम के तहत कृत्रिम गर्भायान द्वारा कम कीमत पर इच्छित नस्ल का पशु समूह बना सकते हैं। कृषकों को सफेद लट नियंत्रण के बारे में केन्द्र के सहायक प्रोफेसर डॉ. आर. एल. मीना एवं डॉ. जे.के. गुप्ता ने जानकारी दी। डॉ.बी.एस. जाट ने खरपतवार नाशी के बारे में बताया।
939total visits.