हिसार, 29 जुलाई 2017,
लाला लाजपत राय पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा महाविद्यालय के वर्ष 2012 बैच के नव-प्रशिक्षित स्नातक छात्रों के लिए पशु-चिकित्सक शपथ समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 51 विद्यार्थियों ने पशुचिकित्सक की शपथ ली। इन 51 विद्यार्थियों में से 11 छात्राएं और 40 छात्र शामिल हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति डा गुरदियाल सिंह शपथ समारोह में मुख्य अतिथि थे।
नव-प्रशिक्षित स्नातकों को पशु-चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. एसके गुप्ता ने शपथ दिलाई और उनसे आग्रह किया कि वे राज्य के पशुचिकित्सक के पद के अलावा गैर सरकारी संस्थानों में भी अपनी सेवाएं देने के लिए प्रयास करें। मुख्य अतिथि कुलपति डा. गुरदियाल सिंह ने कहा कि छात्रों को क्लीनिकल प्रैक्टिस में अधिक ध्यान देना चाहिए तथा अपने ज्ञान में लगातार बढोतरी करते रहना चाहिए। उन्होंने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि अपने कार्य स्थल पर ड्यूटी का निर्वाह ईमानदारी से करें ताकि समाज को अच्छी सेवाएं मिल सके।
जेआरएफ चयनित छात्रों को किया सम्मानित
इस दौरान समारोह में 2012 बैच के राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता परीक्षाओं में विभिन्न स्थान पाने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया। जेआरएफ छात्रवृति में चयन पाने वाले डा. अमरजीत विसला (पशुचिकित्सा विज्ञान में प्रथम) डा. धवल कान्त यादव (पशुपालन विज्ञान में प्रथम), डा. ललिता गर्ग (पांचवां) तथा डा. कमल कुमार (आठवां स्थान) को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा डा. नारायणी यादव, डा. कोमल कटारिया, डा. ओशीन व डा. रितु का चयन भी देश के विभिन्न संस्थानों में स्नातकोत्तर शिक्षा के लिए हुआ है। इस अवसर पर डा. विनय यादव, डा. इशांत व डा. प्रिया को नेशनल टैलेंट सर्च पुरुस्कार जीतने पर भी सम्मानित किया गया।
588total visits.