बिहार : कुल 27 मंत्रियों ने ली शपथ, विभागों का भी हुआ बंटवारा

पटना, 30 जुलाई 2017,

बिहार में पिछले कई दिनों से दारी सियासी हलचल के बाद शनिवार शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया. पटना स्थित राजभवन में राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने जेडीयू, बीजेपी और एलजेपी के कुल 26 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई. इस कैबिनेट विस्तार के बाद शाम 7.30 बजे नए मंत्रिमंडल की हुई बैठक में मंत्रियों के पोर्टफोलियो बाटे गए.

मंत्रियों के विभाग का हुआ बंटवारा

1. सीएम नीतीश कुमार – गृह और कार्मिक, निगरानी विभाग

2. डिप्टी सीएम सुशील मोदी – वित्त, वाणिज्य, वन और IT विभाग

3. मंगल पांडेय- बीजेपी अध्यक्ष एवं MLC- स्वास्थ्य मंत्री

4. नंद किशोर यादव – पटना साहिब से BJP विधायक- पथ निर्माण विभाग

5. राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह – बेगूसराय से JDU विधायक- जल संसाधन और योजना

6. महेश्वर हजारी – कल्याणपुर से JDU विधायक- भवण निर्माण विभाग

7. मंजू वर्मा – चेरिया बरियारपुर से JDU विधायक- समाज कल्याण

8. कृष्ण नंदन वर्मा – घोसी से JDU विधायक- शिक्षा विभाग

9. विनोद नारायण झा – बीजेपी MLC- पीएचईडी विभाग

10. विजेंद्र यादव – लखीसराय से BJP विधायक- ऊर्जा, उत्पाद विभाग

11. प्रेम कुमार – गया से BJP विधायक- कृषि विभाग

12. श्रवण कुमार – JDU विधायक- संसदीय कार्य और ग्रामीण विकास विभाग

13. रामनारायण मंडल – बांका से BJP विधायक- राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग

14. जय कुमार सिंह – दिनारा से JDU विधायक- उद्योग विभाग

15. प्रमोद सिंह – पूर्वी चंपारण से BJP विधायक- पर्यटन विभाग

16. शैलेश कुमार – जमालपुर से JDU विधायक- ग्रामीण कार्य विभाग

17. सुरेश शर्मा – मुजफ्फरपुर से BJP विधायक- नगर विकास विभाग

18. विजय कुमार सिन्हा – लखीसराय से BJP विधायक- श्रम संसांधन विभाग

19. संतोष निराला – राजपुर से JDU विधायक- परिवहन विभाह

20. राणा रणधीर सिंह – मधुवन से BJP विधायक- सहकारिता विभाग

21. खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद – सिकटा से JDU विधायक- अल्पसंख्यक और गन्ना विभाग

22. विनोद कुमार सिंह – प्राणपुर से BJP विधायक- खान एवं भूतत्व

23. मदन सहनी – गौराबौराम से JDU विधायक- खाद्य एवं उपभोक्ता सरंक्षण विभाग

24. कृष्ण कुमार ऋषि – बाबूबरही से JDU विधायक- कला एवं संस्कृति

25. कपिल देव कामत – पंचायती राज विभाग

26. दिनेश चंद्र यादव – सिमरी बख्तियारपुर से JDU विधायक- लघु सिचांई और आपदा प्रबंधन विभाग

27. रमेश ऋषिदेव – सिंघेश्वर से JDU विधायक- SC/ST विभाग

28. बृज किशोर बिंद – चैनपुर से BJP विधायक- पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा विभाग

29. पशुपति पारस – अलौली से LJP विधायक, रामविलास पासवान के भाई- पशुपालन विभाग

बता दें कि बिहार कैबिनेट में अधिकतम 35 मंत्री हो सकते हैं, जबकि अभी 29 मंत्रियों को विभागों का बंटवारा किया गया है. यहां पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी और आरएलएसपी के भी एक विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की चर्चा थी. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अगले कैबिनेट विस्तार में बाकी बचे विभागों का बंटवारा किया जाएगा.
इससे पहले मुख्यमंत्री आवास पर शनिवार सुबह बैठक हुई थी, जिसमें नीतीश मंत्रिमंडल में जगह पाने वाले नामों पर चर्चा हुई. सीएम आवास में हुई सत्ताधारी गठबंधन की इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा बिहार जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और पार्टी सांसद आरसीपी सिंह शामिल हुए. वहीं बीजेपी की ओर से डिप्टी सीएम सुशील मोदी, बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय और बीजेपी नेता नंद किशोर यादव शामिल हुए.

406total visits.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें