पंचगव्य के लिए IIT दिल्ली को मिले 50 प्रस्ताव

नई दिल्ली, 4 अगस्त

IIT दिल्ली को पंचगव्य यानी गाय का गोबर, मूत्र, दूध, दही और घी के लाभों पर रीसर्च करने के लिए विभिन्न अकैडमिक और शोध संस्थानों से 50 से ज्यादा प्रस्ताव मिले हैं। बुधवार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री वाईएस चौधरी ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि सरकार के ‘स्वरोप’ कार्यक्रम के तहत आईआईटी दिल्ली में एक वर्कशॉप में विचार मंथन हुआ और कई प्रस्ताव मिले। गौरतलब है कि सरकार ने 19 सदस्यों की एक कमिटी बनाई है, जो गोमूत्र से लेकर गोबर और गाय से मिलने वाले हर पदार्थ पर रीसर्च करेगी।

इस कमिटी में RSS और वीएचपी के 3 सदस्यों को शामिल किया गया है। सरकार चाहती है कि पंचगव्य को स्वास्थ्यवर्धक दवा के रूप में वैज्ञानिक मान्यता मिल जाए और अगले 3 साल में इसे पोषणयुक्त खाद और कृषि उपयोग के लिए मंजूरी दे दी जाए।

657total visits.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें