जयपुर डेयरी प्लांट में गंदगी पर भड़के चेयरमैन, 100 कर्मचारियों के मोबाइल जब्त

जयपुर, 7 अगस्तर 2017,

जयपुर डेयरी प्लांट में गंदगी और साफ-सफाई नहीं होने पर शनिवार को डेयरी चेयरमेन ओम प्रकाश पूनिया भड़क गए। उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। आई कार्ड और ड्रेस में नहीं मिलने वाले ठेके के कर्मचारियों को प्लांट से बाहर निकाल दिया। प्लांट में प्रतिबंधित जगह पर मोबाइल ले जाने पर करीब 100 से अधिक कर्मचारियों के मोबाइल जब्त किए। चेयरमेन  अचानक प्लांट में निरीक्षण के लिए पहुंचे। प्लांट में पनीर, बटर विंग में कर्मचारी बिना ग्लब्स के काम करते हुए मिले। घी विंग में साफ-सफाई नहीं मिली। छाछ-दूध लस्सी विंग में कर्मचारी बैठे हुए मिले। इस पर चेयरमैन भड़क गए। अव्यवस्था और गंदगी मिलने पर उन्होंने प्लांट मैनेजर राहुल सक्सेना, डिप्टी मैनेजर पीएस चौधरी और ए.के. गुप्ता को फटकार लगाई। पुनिया ने बताया कि कर्मचारियों को आई कार्ड और ड्रेस देने की जिम्मेदारी ठेकेदार की है। टेंडर की शर्तों में शामिल है। इसके बावजूद भी ठेकेदार कर्मचारियों को उपलब्ध नहीं करा रहा है। अधिकारी ठेकेदारों से मिल हुए है। ऐसे में उन्हें फायदा पहुंचा रहे हैं। उधर राहुल सक्सेना प्लांट में करीब 7 साल से लगा हुआ है। शिकायतें होने के बाद भी नहीं हटा रहे हैं।

837total visits.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें