राज्यसभा चुनाव में अहमद पटेल की जीत, बीजेपी को झटका

गांधीनगर/नई दिल्ली, 9 अगस्त 2017,

गुजरात में राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस नेता अहमद पटेल जीत गए हैं। चुनाव खत्म होने के बाद वोटों की गिनती 10 घंटे बाद हुई. देर रात 2 बजे आए परिणाम से कांग्रेस उम्मीदवार अहमद पटेल जीत सुनिश्चित हुई. अहमद पटेल की जीत बीजेपी और अमित शाह के लिए बड़ी हार है. जीत के बाद अहमद पटेल ने ट्वीट किया और कहा- सत्यमेव जयते. अहमद पटेल ने ट्वीट कर कहा कि यह सिर्फ मेरी जीत नहीं है. यह सत्ता, पैसे और स्टेट मशीनरी के दुरुपयोग की सबसे जबरदस्त हार है. मैं हर एक विधायक को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने धमकी और भाजपा के दबाव के बावजूद मेरे लिए वोट डाले. उन्होंने एक समावेशी भारत के लिए मतदान किया. बीजेपी का व्यक्तिगत प्रतिशोध और राजनैतिक आतंकवाद का पर्दाफाश हो गया है. गुजरात के लोग इस साल के चुनाव में उन्हें सही उत्तर देंगे.

इसससे पहले आयोग ने कांग्रेस की शिकायत के बाद दो बागी विधायकों के वोट रद्द कर दिए, जिससे बीजेपी को बड़ा झटका लगा. खुद कांग्रेस के उम्मीदवार अहमद पटेल ने इस फैसले का स्वागत किया. अहमद पटेल ने बताया कि ये उनके जीवन का सबसे मुश्किल चुनाव है. उन्होंने कहा कि मैं अपने विधायकों को सलाम करता हूं. आयोग के इस फैसले के बाद अहमद पटेल अपनी जीत को लेकर भी आश्वस्त दिखे. इस दौरान अहमद पटेल ने बीजेपी पर गंभीर आरोप भी लगाए. पटेल ने मौजूदा राज्य सरकार पूरी तरह विफल हो गई है. राज्यसभा चुनाव में बीजेपी ने विधायकों को खरीदने की कोशिश की है.

356total visits.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें