गुजरातः गायों को बचाने के लिए गई पुलिस पर भीड़ ने बोला हमला

डेयरी टुडे डेस्क,
गोधरा, 20 अगस्त 2017,

गुजरात के गोधरा में गोकशी के लिए लाई गई गायों को बचाने के लिए जब पुलिस टीम पहुंची तो भीड़ ने पुलिस पर ही हमला कर दिया. भीड़ इस कदर हिंसक हो गई थी कि उन्हें काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोधरा पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके की एक जगह में मवेशियों को गोकशी के लिए रखा गया है. पुलिस जब वहां पहुंची तो उन्होंने पाया कि बड़ी संख्या में मवेशियों को बांध कर रखा गया है. जिसके बाद लोगों की भीड़ वहां जमा होने लगी.

पुलिस कुछ कर पाती कि इससे पहले भीड़ ने पुलिस पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. पुलिस टीम ने खुद को बचाते हुए उपद्रवियों की घेराबंदी तेज की. गोधरा के उपाधीक्षक वीके नाई ने बताया कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए 18 राउंड आंसू गैस के गोले दागने पड़े.

हालात काबू में होते ही पुलिस ने 49 मवेशियों को वहां से जब्त किया और उन्हें गोशाला ले गए. नाई ने आगे कहा, इस मामले में इलाके के पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कर ली गई है. केस की जांच चल रही है. पुलिस उपद्रवियों की शिनाख्त में जुटी है. बताते चलें कि गुजरात में गाय और गोवंशीय जानवरों का वध कानूनन अपराध है.

364total visits.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें