जयपुर: नकली देशी घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, बड़े ब्रांडों के हजारों रैपर मिले

जयपुर, 24 अगस्त 2017,

जयपुर में वनस्पति घी में पाम ऑयल मिलाकर देशी घी बनाने वाले फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए हरमाड़ा पुलिस ने 450 पीपे नकली देशी घी बरामद किया है। पुलिस को फैक्ट्री में देशी घी बनाने वाली नामचीन कंपनियों के हजारों ब्रांड रैपर भी मिले।

एसएचओ लाखन सिंह खटाना ने बताया कि सूचना मिली कि श्याम नगर कॉलोनी स्थित एक फैक्ट्री में नकली घी बनाया जा रहा है। यह फैक्ट्री एक माह पहले ही लगाई गई थी। पुलिस ने इलाहाबाद निवासी अशोक यादव व बबलू यादव को गिरफ्तार किया है। फैक्ट्री मालिक विरेन्द्र सिंह फरार हो गया।

अशोक व बबलू ने पूछताछ में बताया कि फैक्ट्री मालिक ही बाजार से सामान लाने व बेचने का काम स्वयं करता है तथा उसके पास ही इसकी जानकारी है। पुलिस ने कृष्णा घी के मैनेजर विपिन सिंघल की तरफ से रिपोर्ट दर्ज करके आगे की जांच शुरू की। आरोपी नकली घी- वनस्पति घी में पाम ऑयल मिलाकर गर्म करने के बाद उसमें देशी घी का फ्लेवर डाला जाता है। इसके ठंडा हो जाने के बाद देशी घी तैयार किया जाता है।

945total visits.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें