डेयरी टुडे डेस्क,
चंडीगढ़, 28 अगस्त 2017,
साध्वी रेप केस में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सजा सुना दी गई है। जानिए उस जज के बारे में सब कुछ, जिन्होंने निडर होकर केस में आरोपी को सजा सुनाई।
ये हैं जज जगदीप सिंह। इन्होंने राम रहीम को 10 साल की सजा सुनाई। जगदीप सिंह ने साल 2000 में पंजाब यूनिवर्सिटी से वकालत की डिग्री ली। साल 2012 में हरियाणा ज्यूडिशियल सर्विस ज्वॉइन की। बीते साल ही वे सीबीआई के स्पेशल जज बनाए गए।
उनकी पहली पोस्टिंग सोनीपत में रही और सीबीआई कोर्ट में उनकी दूसरी पोस्टिंग है। कहा जाता है कि सीबीआई कोर्ट में जज नियुक्त होना आसान नहीं होता, तमाम तरह की चेकिंग के बाद सीबीआई कोर्ट के जज की नियुक्ति की जाती है और जगदीप की यह ऐसी दूसरी पोस्टिंग है।
जगदीप सिंह पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के वकील थे
ज्यूडिशियल सर्विस में आने से पहले जगदीप सिंह पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के वकील थे। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश रह चुके जगदीप सिंह पिछले साल ही सीबीआई कोर्ट के जज नियुक्त किए गए।
जगदीप सिंह के दोस्तों के मुताबिक, वे अपना काम करने में पूरी तरह सक्षम और बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। अपने काम को लेकर सख्त रवैया रखते हैं, लेकिन न्यायप्रिय शख्स हैं। उन्हें गैर- जिम्मेदाराना व्यवहार पसंद नहीं, इसके वे बिल्कुल खिलाफ हैं।
512total visits.