डेयरी टुडे डेस्क,
नई दिल्ली, 7 सितंबर 2017,
वित्तमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री अरूण जेटली की उपस्थिति में निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को देश की पहली पूर्णकालिक महिला रक्षा मंत्री का कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का मुझ पर विश्वास दिखाने और यह पोर्टफोलियो देने के लिए शुक्रिया। सुरक्षाबलों के परिवार और उनका कल्याण मेरी पहली प्राथमिकता है।
नरेंद्र मोदी कैबिनेट में रविवार को हुए फेरबदल में उन्हें प्रोन्नत कर रक्षा मंत्री बनाया गया था। हालांकि इसी दिन अरुण जेटली को जापान रवाना होना था, जिससे वह रक्षा मंत्री का कार्यभार नहीं संभाल पाईं थीं।
गौरतलब है कि मनोहर पर्रीकर के रक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली को ही इस मंत्रालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई थी।
रक्षामंत्री के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के बाद रैपिड एक्शन फोर्स की महानिदेशक सीमा डुंडिया ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘इस सकारात्मक कदम से गर्व महसूस हो रहा है। एक महिला रक्षा मंत्री होने का मतलब यह है कि वह अपने किसी समकक्ष से कम नहीं है।’
561total visits.