डेयरी टुडे डेस्क,
नवांशहर(पंजाब), 7 सितंबर 2017,
पंजाब में सहकारिता लहर के द्वारा किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूती प्रदान करने के लिए पंजाब सरकार प्रदेश के तीन सहकारी क्षेत्र के मिल्क प्लांटों के आधुनिकीकरण पर 110 करोड़ रुपये खर्च कर रही हैं, जिससे प्रदेश में दूध भंडारन की क्षमता 20 लाख लीटर प्रति दिन से बढ़ा कर 25 लाख लीटर प्रति दिन करने का लक्ष्य रखा गया है। बुधवार को विधायक अंगद सिंह ने सहकारी दूध उत्पादक सभा नियामतपुर के सदस्यों को लाभ वितरण समारोह दौरान संबोधित करते हुए ये बात कही।
सरकार की डेयरी से जुड़ी योजनाओं के बारे में लोगों बताते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने को लेकर काफी गंभीर हैंष इसलिए छोटे किसानों के दो लाख रुपये तक का कर्जमाफी की योजना को पड़ाव के तहत पूरा किया जा रहा है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे खेती के साथ-साथ पशु पालन और डेयरी जैसे सहायक धंधों पर भी जोर दें, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिल सके।
इस मौके पर सहकारी दुग्ध उत्पादक सभा के सदस्यों को 5.70 लाख रुपये के मुनाफे को वितरित किया गया। लाभ वितरण समारोह में चौधरी हरबंस लाल, अमरजीत बिट्टा, देवराज, अजीत राम, हरमेश लाल, जसपाल ¨सह, भगवान दास मौजूद थे।
641total visits.