रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को अमूल का अनोखा सम्मान : ‘डिफेंस मिनिस्त्री’

डेयरी टुडे डेस्क,
नई दिल्ली,8 सितंबर 2017,

बीते रविवार को निर्मला सीतारमण देश की रक्षा मंत्री बनीं. इंदिरा गांधी के बाद वे दूसरी महिला हैं जिन्हें देश के रक्षा मंत्रालय का जिम्मा मिला है. निर्मला सीतारमण के रक्षा मंत्री बनने पर अमूल ने उन्हें बहुत रचनात्मक तरीके से सम्मान दिया. यह सम्मान उसने अपने विज्ञापन में दिया.

सामाजिक मुद्दों को लेकर अमूल के मजाकिया अंदाज हमेशा चर्चा में रहते हैं. अमूल के नए विज्ञापन के शीर्षक में “रक्षा मंत्रालय” को लिखा गया है ‘Defence Ministree’ इसमें मिनिस्ट्री में हिन्दी के ‘स्त्री’ शब्द को जोड़ा गया है.

इस विज्ञापन में बनाए गए कैरिकेचर में निर्मला सीतारमण ठीक वैसी ही लाल साड़ी में दिखाई गई हैं जैसी साड़ी उन्होंने मंत्री पद की शपथ लेते हुए पहन रखी थी. वे टैंक पर सवार हैं और हाथ में मक्खन लगा हुआ टोस्ट पकड़े हुए हैं. विज्ञापन के नीचे के हिस्से में लिखा है – ‘अमूल : सबका निर्मल आनंद.’ इसमें ‘निर्मला’ से ‘निर्मल’ शब्द लिया गया है.

फेसबुक पर इस विज्ञापन को काफी पसंद किया जा रहा है वहीं ट्विटर पर अमूल के इस विज्ञापन को सैकड़ों लाइक मिल चुके हैं और इसे लगातार रीट्वीट भी किया जा रहा है।

510total visits.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें