डेयरी टुडे नेटवर्क,
सहारनपुर, 8 सितंबर 2017,
मिलावटी दूध, डेयरी उत्पाद और खाद्य पदार्थों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने रामपुर मनिहारन में मिठाई व डेयरी की दुकानों पर छापा मारा। सैंपल लेने के दौरान टीम की दुकानदारों से नोकझोंक भी हुई। टीम ने दूध, मावा व रसगुल्ले के सेंपल लेकर जांच के लिए भेजे।
डीएम पीके पांडेय को निर्देश पर खाद्य विभाग के अभिहित अधिकारी सुनील शर्मा के साथ टीम ने रामपुर मनिहारन क्षेत्र में डेयरी व मिठाई की दुकानों पर छापा मारा। टीम के छापा मारने की सूचना से हडकंप मच गया और कुछ दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर चल दिए। टीम ने मो.सुलेमान की डेयरी से दूध, नौशाद डेयरी से दूध, इसरार स्वीट्स कार्नर से सफेद रसगुल्ला, निसार स्वीट्स कार्नर से रसगुल्ला व मावे के नमूने लिए। नमूने लेने को लेकर दुकानदारों की टीम के साथ नोकझोंक भी हुई। अभिहित अधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि काफी समय से क्षेत्र में मिलावट की शिकायतें मिल रही थीं। उन्होंने बताया कि डीएम के निर्देश पर छापामार कार्यवाही की गई। छापेमारी की कार्रवाई के दौरान सीएफएसओ सतीश कुमार, एफएफओ सुधीर कुमार, विशाल गुप्ता, राहुल शुक्ला, संजीत कुमार मौजूद रहे।
759total visits.
Please send monthly magzine