उदयपुर: खेती से हर महीने दो लाख रुपये कमाने वाला किसान, भरता है इनकम टैक्स

डेयरी टुडे नेटवर्क,
उदयपुर, 9 सितंबर 2017,

आज के हालात में देश में खेती-किसानी सबसे कम प्रॉफिट वाला क्षेत्र बनता जा रहा है। लेकिन इसी दौरान राजस्थान के उदयपुर में रहने वाला एक किसान खेती से लाखों की कमाई कर रहा है। उदयपुर के मेनार में रहने वाले मांगीलाल सिंहावत के पास 110 बीघा (25एकड़) पैतृक जमीन है। इसी के जरिए से मांगीलाल हर महीने दो लाख रुपये कमा रहे हैं। इतना ही नहीं, वे लगातार इनकम टैक्स भी जमा करते हैं।

मांगीलाल पहले पारंपरिक तरीके से खेती करते थे लेकिन इससे उन्हें ज्यादा फायदा नहीं मिलता था। उन्हें कई महीनों तक घाटा हुआ। राष्ट्रीय उद्यान मिशन के तहत मांगीलाल ने अपने खेत में अमरूद, नींबू और अनार आदि उगाना शुरू किया।

इन तीनों से ही मांगीलाल प्रति वर्ष तकरीबन 13.50 लाख रुपये कमा लेने लगे हैं। इसके अलावा भी वे कई और फलों, सब्जियों की खेती करते हैं और उससे भारी मुनाफा कमा रहे हैं।

एक और किसान कमाता था 22 लाख रुपये

एक रिपोर्ट के अनुसार, डोड्डबल्लापुर के रहने वाले 51 साल के एच सदानंद ने अपनी 2.1 एकड़ जमीन से हर साल 22 लाख रुपये तक कमा कर दिखाए थे। वे पारंपरिक खेती को छोड़कर नए तरीकों से खेती कर रहे थे। सदानंद खेत में 30 से अधिक फसल उगाते थे, जिसमें टमाटर, सुपारी आदि शामिल हैं। शानदार आय के चलते उन्हें केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने सम्मानित भी किया था।

1213total visits.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें