डेयरी टुडे नेटवर्क,
बरेली, 15 सितंबर 2017.
बरेली शहर के ड्रेनेज सिस्टम को नुकसान पहुंचा रही दूध की डेयरियों पर नगर निगम ने चाबुक चलाना शुरू कर दिया है। शहर के 200 डेयरी संचालकों के खिलाफ पशु क्रूरता जैसी विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। संचालकों को पीसीए एक्ट के तहत नोटिस भेजे गए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद नगर निगम ने खाका तैयार कर लिया है। डेयरियों के पशुओं को नगर निगम ने जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। डेयरी संचालकों पर जुर्माना के साथ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है।
नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक निगम की सीमा के अंदर 12 हजार दूध की डेयरियां हैं। इनमें से 483 डेयरियां ऐसी हैं जो सफाई और ट्रैफिक व्यवस्था को नुकसान पहुंचा रही हैं। 200 के करीब डेयरी संचालकों पर नोटिस की कार्रवाई की गई है। 15 दिन का समय दिया गया है और उसके बाद डेयरियों पर सीलिंग की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
651total visits.