नई दिल्ली: मदर डेयरी बूथ संचालक से 20 लाख की लूट, छानबीन में जुटी पुलिस

डेयरी टुडे नेटवर्क
नई दिल्ली, 4 अक्टूबर 2017,

दिल्ली के मयूर विहार इलाके में मंगलवार दिन-दहाड़े बाइक सवार छह बदमाशों ने खोड़ा कालोनी के मदर डेयरी बूथ संचालक से 20 लाख रुपये लूट लिये। बैंक में तीन दिन की छुट्टी होने के कारण कारोबारी के पास 20 लाख रुपये इकठ्ठा हो गये थे।

पीड़ित सोनू कुमार (26) अपने कजिन रंजीत कुमार (32) के साथ रुपये लेकर बैंक जा रहा था। इस बीच बदमाशों ने दोनों की बाइक को टक्कर मारकर गिरा दिया। बाद में बदमाशों ने चाकू और पिस्टल दिखाकर दो बैगों में भरा कैश लूट लिया।

खबर मिलते ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। छानबीन के बाद न्यू अशोक नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

पुलिस के मुताबिक पीड़ित सोनू कुमार परिवार के साथ खोड़ा कालोनी, गाजियाबाद में रहता है। इसके परिवार में चार भाई व अन्य सदस्य हैं। सोनू ने मदर डेयरी दूध की एजेंसी ली हुई है। इलाके के सभी छोटे कारोबारियों को उसके यहां से ही दूध सप्लाई होता है।

सोनू ने पुलिस को बताया कि शनिवार,रविवार और सोमवार को बैंक बंद होने के कारण वह कैश को बैंक में जमा नहीं करा पाया। मंगलवार को बैंक खुलते ही वह अपने साथ काम करने वाले कजिन रंजीत के साथ बाइक पर दो बैग में रुपये लेकर खोड़ा कालोनी से निकला। कैश दो अलग-अलग बैंक में जमा कराना था।

सोनू बाइक चला रहा था, जबकि रंजीत बैग पकड़कर पीछे बैठा था। इस बीच दोनों जैसे ही मयूर विहार फेज-3 स्थित हनुमान मंदिर के पास पहुंचे, अचानक बदमाशों ने इनकी बाइक को टक्कर मारकर गिरा दिया।

इससे पहले कि यह कुछ समझ पाते बाइक सवार छह बदमाशों ने दोनों से दोनों बैग लूट लिये। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस दोनों कारोबारियों के अलावा उनके कर्मचारियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। शुरूआती जांच के बाद पुलिस का कहना है कि वारदात में किसी जानकार का हाथ हो सकता है।

667total visits.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें