डेयरी टुडे नेटवर्क
लखनऊ, 6 अक्टूबर 2017,
कृषि, डेयरी, मुर्गी पालन और फूड इंडस्ट्री के बड़े व्यापार मेले का आज लखनऊ में आगाज हुआ। यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने मेले का उद्घाटन किया। इस मौके पर राज्य पशुपालन विभाग, पशुधन विकास बोर्ड, दुग्ध विकास विभाग, कृषि विभाग समेत तमाम विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। लखनऊ के कॉल्विन तालुकदार कॉलेज के ग्राउंड में लगे इस मेले में यूपी ही नहीं बल्कि दिल्ली, पंजाब, गुजरात, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश समेत तमाम राज्यों की कंपनियां अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रही हैं।
उद्घाटन के बाद कैबिनेट मंत्री रीता बुहुगुणा जोशी ने पूरे मेले का जायाजा लिया और कंपनियों की तरफ से प्रदर्शित किए गए उत्पादों और टेक्नॉलाजी के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कृषि और पशुपालन के क्षेत्र में लोगों को ताजा जानकारी उपलब्ध कराने के इस तरह के मेले काफी जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के मेलों में किसानों और कृषि से जुड़े लोगों को काफी फायदा होता है उन्होंने राज्य के दूसरे शहरों में भी इस तरह के मेले आयोजित किए जाने का सुझाव दिया।
मेले को आयोजित करने वाली दिल्ली की अग्रणी कंपनी KEY2GREEN के वरिष्ठ अधिकारी वसीम खान ने बताया कि उनकी कंपनी लगातार छठी साल लखनऊ में इस तरह का मेला आयोजित कर रही है। इसबार कृषि, डेयरी, फूड और पोल्ट्री चार संस्करण में मेला आयोजित किया गया है। इसमें देशभर से सौ से ज्यादा कंपनियां शिरकत कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी का मकसद किसानों और छोटे व्यापारियों को उनके शहर और राज्य में कृषि और डेयरी क्षेत्र की नई जानकारी उपलब्ध कराना है। यह मेला 8 अक्टूबर तक चलेगा।
मेले में लखनऊ और आसपास के जिलों के आलावा दूसरे राज्यों से भी खरीदार और दर्शक पहुंचे हैं। मेले में पशुपालन, डेयरी विकास, कृषि, मत्स्य पालन, मुर्गी पालन समेत तमाम विभागों ने भी अपने स्टॉल लगाए हैं। साथ ही कई बैंकें भी अपने स्टालों के जरिए किसानों को सरकारी लोन की योजनाओं की जानकारी दे रही हैं। हालांकि उत्तर प्रदेश में इस वक्त डेयरी विकास को लेकर कोई बड़ी योजना नहीं चलने का असर मेले में देखा जा रहा है। दिल्ली से मेले में शिरकत करने आई डेयरी फार्म उपकरणों की कंपनी के सेल्स मैनेजर रोविन कुमार ने बताया कि स्टॉल पर दर्शक तो आ रहे हैं लेकिन बिजनेज पिछले वर्ष की तुलना में कम हो रहा है।
जाहिर है कि कृषि और डेयरी के क्षेत्र में भारत तेजी से प्रगति कर रहा है और बड़ी संख्या में किसान उन्नत खेती के साधनों की तरफ रुख कर रहे हैं। ऐसे में किसानों तक नई तकनीक पहुंचाने के लिए इस तरह के मेले कारगर साबित होते हैं। लखनऊ में लगा ये मेला भी जहां कंपनियों को अपना व्यापार बढ़ाने और लोगों को नई टेक्नॉलाजी से रूबरू होने का मौका दे रहा है।
1629total visits.