डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 8 अक्टूबर 2017,
प्रमुख डेयरी कंपनी मदर डेयरी ने दिल्ली एनसीआर में अपने खुली बिक्री वाले दूध (टोकन मिल्क) के दाम दो रुपए बढ़ा दिए हैं. कंपनी ने हालांकि पैकेट वाले दूध की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है. कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि यह बढ़ोतरी दूध की खुली बिक्री या ‘टोकन मिल्क’पर रविवार से लागू होगी. इसके अनुसार टोकन दूध की कीमत मौजूदा 38 रुपये से बढ़ाकर 40 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है.
मदर डेयरी दिल्ली एनसीआर में दैनिक 30 लाख लीटर दूध की बिक्री करती है. इसमें 20 प्रतिशत हिस्सा टोकन वाले दूध का होता है. कंपनी का कहना है कि पिछले एक साल के दौरान कच्चे दूध की लागत तीन से साढे तीन रुपये तक बढ़ जाने की वजह से दाम बढ़ाने पड़े हैं. कम्पनी ने कहा है कि उसकी कुल बिक्री में टोकन दूध की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत है और पॉलीपैक की हिस्सेदारी 80 प्रतिशत है। पॉलीपैक दूध की कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी की कम्पनी अपने स्तर से भरपाई कर रही है। इसलिये पॉलीपैक दूध की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गयी है।
1215total visits.