राजस्थान की गौशाला में कुत्तों ने बनाया बछड़े को निवाला !

डेयरी टुडे नेटवर्क,
जयपुर, 05 नवंबर 2017,

राजस्थान में सरकार गौरक्षा के नाम पर काफी तामझाम करती है। राजस्थान देश का ऐसा पहला राज्य है जहां गो-मंत्रालय और गोपालन मंत्री हैं। सरकार गौ टैक्स लगाती है। लेकिन राजस्थान से आए दिन गायों के मरने की खबरें आती रहती हैं। अब राजस्थान सरकार के पशु चिकित्सालय के गौशाला में कुत्तों के नोच-नोच कर बछड़े को खाने की दर्दनाक तस्वीरें सामने आई हैं। गौशाला की देखरेख करने वालों का कहना है कि गलती हो गई, अब नहीं होगी।

हालांकि ऐसा होता नहीं दिख रहा। क्योंकि 11 महीने पहले ही राजस्थान के हिंगोनिया स्थित सरकारी गौशाला में हजारों गायों के मरने की घटना सामने आई थी, जिसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि राज्य सरकार गौशाला में रहने वाली गायों के बेहतर पालन-पोषण के लिए कुछ करेगी।

10 दिन पहले ही लगाए थे सीसीटीवी कैमरे

मगर यह सच है कि गौशाला में बहुत दिनों से गाय-बछड़ों को कुत्ते काट कर खा रहे हैं और 10 दिन पहले कुछ लोगों ने इसी वजह से वहां कैमरे लगा दिए थे। जयपुर शहर के सबसे वीआईपी इलाके एमआई रोड का पांच बत्ती इलाका। यहीं पर राजस्थान सरकार का सबसे बड़ा पशु चिकित्सालय है। इस पशु चिकित्सालय में 1980 से ही बीमार गायों के लिए एक गौशाला भी चल रही है। आजतक की खबर के मुताबिक इस गौशाला की जो तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं, वह दिल दहला देने वाली है। तस्वीरें रात की हैं, जिसमें दिख रहा है कि मां एक तरफ बंधी है और उसके सामने ही उसके हृष्ट-पुष्ट बछड़े को कुत्ते नोच-नोच कर खा रहे हैं और बछड़े की मां लाचार सी देख रही है।

गौशाला की टूटी बाड़

टूटी हुई बाड़ से पहले एक कुत्ता गौशाला के अंदर आता है, उसके पीछे-पीछे दूसरा कुत्ता भी आ जाता है, फिर तीसरा कुत्ता भी अंदर घुस आता है. तीनों कुत्तों इसके बाद हमला कर बछड़े को मार डाला। हालांकि ऐसा नहीं है कि यह पहली बार हुआ है। इस गौशाला में इस तरह कुत्तों द्वारा गाय और उनके छोटे-छोटे बछड़ों की मारने की घटना पहले भी होती रही है। इसकी असलियत जानने के लिए कुछ गौभक्तों ने गौशाला में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए, जिसमें दो नवंबर को ये तस्वीरें कैद हुईं।

गौशाला कर्मियों ने मानी गलती

जीव कल्याण परिषद के सचिव डॉ. डीएस भंडारी हों या फिर केयरटेकर कुंज बिहारी, सब यही कह रहे हैं कि गलती हो गई, अब नहीं होगी। इस गोशाला की हालत इतनी बुरी है कि यहां पशुओं के पीने के लिए रखे पानी और चारे में कीड़े लग गए हैं। यहां रोजाना करीब 20 गायें आती हैं, जिसमें से रोजाना करीब 10 गाएं मर जाती हैं। गोसेवा टैक्स के रूप में राज्य सरकार ने इस साल 113 करोड़ इकट्ठा किए हैं, मगर मौजूदा हालात देखकर लगता है कि राज्य में गौशालाओं की स्थिति अब भी नही बदली हैं।

727total visits.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें