डेयरी वालों ने दूध के दाम गिराए, दुग्ध उत्पादक परेशान

डेयरी टुडे नेटवर्क,
बागपत/गाजियाबाद, 22 दिसंबर 2017,

पशुपालन के जरिये दूध उत्पादन करने वाले लोगों को जोर का झटका लगा है। सर्दी के मौसम में अचानक डेयरी संचालकों ने दूध के दाम कम कर दिए। इससे पशुपालक परेशान हैं। डेयरी वाले पशुपालक से 28 रुपये प्रति किलो लीटर की दर से दूध की खरीद कर रहे हैं, जबकि यही दूध दिल्ली में 60 रुपये प्रति किलो तक बेचा जा रहा है। आधे से अधिक का अंतर है, इससे दूध उत्पाद करने वाले पशुपालक खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।

स्थानीय स्तर पर यही दूध 50 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा जा रहा है। सर्दी के मौसम में दूध उत्पादन में कमी होने के कारण पशु पालकों में दूध के दामों में उछाल की उम्मीद थी, लेकिन इसके उलट दामों में एकाएक आई गिरावट से उत्पादक परेशान हैं।

बागपत समेत पश्चिमी यूपी के दूसरे जिलों से बड़ी संख्या में डेयरी संचालक पशुपालकों से दूध खरीदकर दिल्ली सप्लाई करते हैं। ट्रेनों और कैंटरों के जरिये दूध को दिल्ली सप्लाई किया जाता है। बागपत के पिलाना क्षेत्र में दूध को लेकर सबसे अधिक मारामारी है।

यहां पिछले पांच दिन में दूध का दाम करीब पांच रुपये प्रति किलो गिर गया है। डेयरी में दूध 15 दिसंबर तक भैंस का दूध 35 रुपये प्रति किलो तक खरीदा जा रहा था, लेकिन अब यहां दूध का भाव सिर्फ 30-31 रुपये ही रह गया है। गाय के दूध के दाम 27 रुपये किलो से घटकर 25 रुपये प्रति किलो रह गए हैं।

दूध उत्पादक ऐसे किसान जिन्होंने डेयरी वालों से एडवांस रुपये लिए हैं, उनके यहां से सप्लाई सिर्फ 28 रुपये प्रति किलो ही ली जा रही है। इससे उन्हें भी प्रति किलो पर करीब तीन रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है।

4019total visits.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें