किसानों के लिए बड़ी राहत, व्यावसायिक श्रेणी के वाहन से ट्रेैक्टर को हटाया

डेयरी टुडे नेटवर्क
नई दिल्ली,24 दिसंबर 2017,

किसानों का वाहन ट्रैक्टर अब व्यावसायिक वाहनों की श्रेणी में नहीं रहेगा।ऐसे में उन्हें अब टोल भी नहीं देना पड़ेगा।जब से  ट्रैक्टर को  व्यावसायिक वाहनों की श्रेणी में रखा गया था तब से किसानों के संगठन और राजनितिक दल इसका विरोध कर रहे थे  और कैंद्र सरकार से इसे वापस लेने की मांग कर रहे थे।

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पूर्व में इस बाबत लिए निर्णय को रद कर दिया।शाम गडकरी से मिलने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार के आग्रह पर केंद्र सरकार ने यह निर्णय लिया।बता दें, हरियाणा की विपक्ष पार्टी इनेलो ने पहले 6 और फिर 12 दिसंबर को केंद्रीय परिवहन मंत्री से मिलकर ट्रैक्टर को व्यावसायिक वाहनों की श्रेणी से हटाने का आग्रह किया था।
हालांकि देर शाम नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ एक बैठक में हिस्सा लेने आए विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि ट्रैक्टर को व्यावसायिक वाहनों की श्रेणी से हटाने का निर्णय पहले ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से करवा चुकी है।

इसके बाद इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला संसद के मौजूदा सत्र के पहले दिन 15 दिसंबर को ट्रैक्टर लेकर संसद भवन पहुंच गए थे।जिस की वजह से वह सोशल मीडिया में सुर्खिओं में भी रहे थे। बता दें, हरियाणा की विपक्ष पार्टी इनेलो ने पहले 6 और फिर 12 दिसंबर को केंद्रीय परिवहन मंत्री से मिलकर ट्रैक्टर को व्यावसायिक वाहनों की श्रेणी से हटाने का आग्रह किया था।

918total visits.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें