डेयरी टुडे नेटवर्क,
पटना, 8 फरवरी 2018,
बिहार के पूर्वी चम्पारण के मठ बनवारी गांव में मदर डेयरी प्लांट का शिलान्यास होने जा रहा है। 13 फरवरी को किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह इस प्लांट का उद्घाटन करेंगे। शिलान्यास से पूर्व ही मदर डेयरी ने किसानों को लाभ देना शुरु कर दिया है। मदर डेयरी प्लांट के निर्माण से जिले में दूध के उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा,हजारों लोग रोजगार से जुड़ेंगे।
13 फरवरी को मदर डेयरी प्लांट के शिलान्यास के साथ किसान भवन निर्माण का भी कार्य शुरू हो जाएगा। डेयरी प्लांट के शिलान्यास के दिन किसानों एवं मवेशी पालकों को खास तौर पर आमंत्रित किया गया है। इस शिलान्यास में भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुटेगी। इस अवसर पर प्लांट के लिए जमीन देने वालों को भी सम्मानित किया जाएगा। आने वाले तीन महीने में मदर डेयरी पूर्वी चम्पारण में पूरे तरीके से काम शुरु कर देगी।
747total visits.