नई दिल्ली, 9 जुलाई 2017।
आतंकी बुरहान वानी की पहली बरसी पर पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को संघर्ष विराम का उल्लंघन कर जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से सटी अग्रिम चौकियों एवं बस्तियों को निशाना बनाया, जिसमें छुट्टी पर घर आए सेना के जवान व पत्नी की मौत हो गई थी और उनकी तीन बेटियां घायल हुई थी। हालांकि भारतीय सेना द्वारा दिए गए करारे जवाब में पाकिस्तान को भी बड़ा नुकसान हुआ है। एक न्यूज चैनल के मुताबिक 2 पाकिस्तानी सैनिक सहित 7 नागरिक मारे गए हैं, जबकि 16 घायल हुए हैं।
न्यूज चैनल के मुताबिक भारत की तरफ से की गई जवाबी कार्रवाई में पांच पाकिस्तानी नागरिक मारे गए हैं। एक दर्जन से ज्यादा नागरिक घायल हुए हैं जबकि दो पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई है और सात पाकिस्तानी सैनिक घायल हुए हैं।
नियंत्रण रेखा पर तैनात 24 फ्रंटियर फोर्स यूनिट से मिली जानकारी के मुताबिक जो भी पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और घायल हुए हैं, वो नियंत्रण रेखा पर तैनात 24 फ्रंटियर फोर्स यूनिट से हैं।
पाकिस्तानी सेना 120 एमएम के मोर्टार का प्रयोग शुरू किया
भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तानी सेना ने रिहायशी क्षेत्रों पर 120 एमएम के मोर्टार का प्रयोग शुरू कर दिया है।
सीमांत क्षेत्रों में दहशत का माहौल
पाकिस्तानी गोलाबारी से पुंछ के सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है। शनिवार को जब पाकिस्तानी सेना ने गोलाबारी की तो सीमांत क्षेत्रों के लोग अपने घरों में बंद हो गए। इन लोगों का कहना है कि पाकिस्तानी सेना लगातार गोलाबारी कर भारतीय क्षेत्र को नुकसान पहुंचा रही है।
3300 लोग अभी भी विस्थापित शिविरों में
पाकिस्तानी सेना पिछले दो माह से भारतीय क्षेत्र में रह-रहकर गोलाबारी कर रही है। लोगों की जानमाल की सुरक्षा को देखते हुए उप जिला नौशहरा के सीमांत क्षेत्रों से लगभग 3300 ग्रामीणों को दो माह से विस्थापित शिविरों में रखा गया है। 87 स्कूलों को भी गर्मियों की छुट्टियों से पहले ही बंद कर दिया गया था, जिन्हें अब 12 जुलाई को खोलने की तैयारी है।
चकना दा बाग सेक्टर को बनाया जा रहा निशाना
पाकिस्तानी सेना पिछले कुछ दिनों से पुंछ के चकना दा बाग सेक्टर को बार-बार निशाना बना रही है। 22 जून को पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) ने गश्ती दल पर हमला किया था, जिसमें भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए थे। जवाबी कार्रवाई में बैट के भी दो सदस्यों की मौत हो गई थी।
243total visits.