डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 4 जुलाई 2018,
केद्र सरकार ने खरीफ की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में 180 से 1,827 रुपए प्रति क्विंटल तक बढ़ोतरी की है। रामतिल (नाइजर सीड) पर सबसे ज्यादा 1,827 रुपए बढ़ाए गए हैं। मूंग के एमएसपी में 1,400 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। सामान्य धान का एमएसपी 200 रुपए और ए-ग्रेड धान का सिर्फ 180 रुपए बढ़ाया गया है। खरीफ की फसलों से जुड़े करीब 9 करोड़ किसानों में से 4 करोड़ धान की खेती करने वाले हैं। हालांकि इसके एमएसपी में इस बार 10 साल की सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की है। इससे पहले 2012-13 में यूपीए-2 ने धान पर 170 रुपए और 2008-09 में यूपीए-1 ने 155 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाए थे।
किसानों की आय दोगुनी करने के वादे को पूरा करने के लिए सरकार ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। #कैबिनेट ने खरीफ 2018-19 से सभी खरीफ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य उत्पादन की लागत का डेढ़ गुना या उससे अधिक कर दिया है। #DoublingFarmersIncome #CabinetDecision #Cabinet pic.twitter.com/WEAUaohgxS
— Radha Mohan Singh (@RadhamohanBJP) July 4, 2018
मोदी सरकार ने बजट में कहा था कि उत्पादन लागत का कम से कम 1.5 गुना एमएसपी तय किया जाएगा। किसी फसल का उत्पादन ज्यादा होने पर उसका बिक्री मूल्य कम हो जाता है। ज्यादा गिरावट को रोकने के लिए सरकार मुख्य फसलों का एक न्यूनतम बिक्री मूल्य निर्धारित करती है। बाजार में अगर किसानों को फसलों का उचित भाव नहीं मिल पाता है तो सरकारी एजेंसियां घोषित किए गए एमएसपी पर उसे खरीद लेती हैं। खाद्यान वर्ष 2017-18 (जुलाई-जून) के दौरान देश का खाद्यान उत्पादन करीब 28 करोड़ टन के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने का अनुमान है।
मुझे अत्यंत खुशी हो रही है कि किसान भाइयों-बहनों को सरकार ने लागत के 1.5 गुना MSP देने का जो वादा किया था, आज उसे पूरा किया गया है। फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में इस बार ऐतिहासिक वृद्धि की गई है। सभी किसान भाइयों-बहनों को बधाई।
— Narendra Modi (@narendramodi) July 4, 2018
1279total visits.