फतेहाबाद(हरियाणा), 9 जुलाई 2017,
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार सुबह माजरा रोड, सतीश कॉलोनी तथा भट्ठा कॉलानी में दूध की डेयरियों पर छापेमारी की। टीम की इस कार्रवाई के दौरान डेयरी संचालकों में हड़कंप मच गया और दुकानें बंदकर भूमिगत हो गए। टीम ने पांच डेयरियों से 6 सैंपल लिए। सैंपलों को जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद टीम अगली कार्रवाही करेगी।
स्वास्थ्य विभाग को गुमनाम शिकायत मिली थी कि माजरा रोड पर डेयरियों से निम्न स्तर का दूध सप्लाई होता है। शिकायत के आधार पर डिप्टी सिविल सर्जन डॉ.गिरीश ने सबसे पहले माजरा रोड़ से रमेश मिल्क सेंटर से दूध व दही का सैंपल भरा। इसके अलावा फ्रिज में रखे दूध के स्टॉक की जांच की। नजदीक ही सेवक दूध डेयरी से टीम ने दूध का सेंपल लिया। मौके पर छापेमारी के दौरान टीम को सूचना मिली कि सतीश कॉलोनी में श्मशान भूमि वाली गली में घटिया क्वालिटी पनीर सप्लाई होता है। टीम ने इसी दौरान तुषार ट्रै¨डग कंपनी पर छापेमारी की। मौके पर टीम को पनीर नहीं मिला हालांकि पनीर तैयार करने के लिए प्रयोग होने वाला सामान मौजूद था। टीम ने मौके से दूध का सैंपल लिया। डेयरी पर पहुंचे दूधिये मोटरसाइकिल छोड़कर मौके से फरार हो गए। भट्ठा कॉलोनी में टीम ने रोहताश कुमार व जोगेंद्र कुमार की डेयरी से दूध का सैंपल लिया।
माजरा रोड स्थित डेयरियों को लेकर फूड इंस्पेक्टर पर गिर चुकी है गाज
शहर के माजरा रोड स्थित डेयरियों पर मिलावटी दूध की सप्लाई को लेकर विभाग व स्वास्थ्य मंत्री को कई बार शिकायत हो चुकी है। जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में मामला उठा था, उस समय सैंपल न लेने पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने तत्कालीन फूड इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया था। उसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और छापेमारी शुरू की गई।
20 को हो चुका है 4 लाख जुर्माना 30 को जल्द
सैंपल फेल आने पर स्वास्थ्य महकमा आगे की कार्रवाई के लिए मामला एडीसी की कोर्ट में डाल देता है। पिछले दिनों एडीसी की कोर्ट न सैंपल फेल आने पर 20 दुकानदारों व दूधियों को करीब 4 लाख रुपये जुर्माना किया था। अभी 30 मिलावटखोरों के मामले में एडीसी कोर्ट में लंबित हैं। फतेहाबाद के उप सिविल सर्जन डॉ. गिरीश कुमार के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग को शिकायतें मिल रही थी कि डेयरियों में गड़बड़ी चल रही है। इसी के चलते शनिवार को पांच डेयरियों से 6 सैंपल लिए गए हैं। मिलावटखोरी रोकने के लिए विभाग सख्त है। पिछले दिनों भी सीएम फ्लाईंग के साथ छापेमारी की थी।
561total visits.