नकली दूध की फैक्ट्री का भंडाफोड़, सैकड़ों किलो स्किम्ड मिल्क, 20 क्विंटल पनीर और 32 क्विंटल घी बरामद

डेयरी टुडे नेटवर्क,
पटियाला, 18 अगस्त, 2018

पटियाला पुलिस ने गुरूवार को कस्बा देवीगढ़ में मिहौन रोड स्थित एक फैक्ट्री पर हेल्थ डिपार्टमेंट के साथ मिलकर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से नकली दूध और नकली दूध से बना पनीर व देसी घी का एक बड़ा जखीरा कब्जे में लिया गया। एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि फैक्टरी मालिक के खिलाफ थाना जुल्कार में केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

साथ ही फैक्ट्री मालिक की ओर से इस मिलावटखोरी के कारोबार से बनाई संपत्तियों का भी ब्योरा लिया जाएगा। एसएसपी ने बताया कि पुलिस को देवीगढ़ में मिहौन रोड स्थित इस फैक्ट्री के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। इसके आधार पर गुरूवार सुबह पांच बजे से ही पुलिस टीम लगातार फैक्टरी पर नजर रखे थी। इस दौरान किसी भी दूध सप्लाई करने वाले टैंकर या अन्य व्हीकल को फैक्टरी के अंदर जाते नहीं देखा गया। फैक्टरी से लगातार दूध व दूध से बने पदार्थ बाहर सप्लाई किए जा रहे थे।

भारी मात्रा में नकली दूध बरामद

इसका संज्ञान लेते हुए सीआईए स्टाफ पटियाला पुलिस पार्टी व सेहत विभाग की टीम ने इस मैसर्स सिंगला मिल्क चिलिंग सेंटर पर रेड की। इस दौरान फैक्टरी से 53 थैले सूखा दूध, पांच कैन तेजाब (करीब 250 लीटर), 51 कैन केमिकल (करीब 1503 लीटर), 15 कैन सिरका (करीब 750 लीटर), 1020 किलो सफेद पाउडर, 9 किलो फैना सर्फ (120 पाउच), सात हजार लीटर नकली दूध (तीन टैंकर), करीब 20 क्विंटल नकली पनीर, 45 किलो नकली मक्खन, ढाई क्विंटल नकली देसी घी (धानवी मार्का), 42 किलो नकली देसी घी (गुरुधाम मार्का) और टैंकर में रखा 24 क्विंटल खुला नकली देसी घी बरामद किया गया। इन सारे पदार्थों के सेहत विभाग से सैंपल भराने के बाद फैक्टरी को सील कर दिया गया है।

फैक्ट्री मालिक के घर से भी स्किम्ड मिल्क और देसी घी बरामद

एसएसपी ने बताया कि फैक्ट्री के मालिक अनिल कुमार सिंगला निवासी जगजीत कालोनी देवीगढ़ के घर पर भी रेड करके वहां से सूखे दूध के 270 थैले और देसी घी के एक किलो पैक के 500 डिब्बे बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह फैक्टरी पहले 2012 में देवीगढ़ में थी। बाद में 2014 में मिहौन रोड़ देवीगढ़ में तब्दील हुई। इसमें पिछले लंबे समय से नकली दूध तैयार करने व फिर इस नकली दूध से पनीर, देसी घी तैयार करने का गोरखधंधा चल रहा था।

फैक्ट्री में मिली चार लाख की नकदी और सात वाहन

एसएसपी ने बताया कि फैक्ट्री से चार लाख की नकदी और सात वाहन भी जब्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सूखे दूध, तेजाब, केमिकल, सिरका, सफेद पाउडर और सर्फ का इस्तेमाल करके नकली दूध तैयार किया जाता था। आरोपी फैक्टरी मालिक के खिलाफ थाना जुल्कां में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएसपी ने कहा कि इस काले कारोबार में शामिल हर व्यक्ति के खिलाफ पुलिस केस दर्ज किया जाएगा।

4026total visits.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें