डेयरी टुडे नेटवर्क,
वडोदरा/ आणंद, 12 सितंबर 2018
देश का सबसे बड़ा डेयरी ब्रांड अमूल डेयरी अब विदेशों में भी पैर पसार रहा है। गुजरात के आणंद की कैरा डिस्ट्रिक कॉपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर यूनियन लिमिटेड (KDCMPUL), जिसे अमूल डेयरी के नाम से जाना जाता है, अमेरिका के Wisconsin में एक डेयरी प्लांट का अधिग्रहण करने जा रहा है। इस काम के लिए अमूल डेयरी के आठ निदेशकों की टीम इस वक्त अमेरिका में है, वहां डेयरी प्लांट के अधिग्रहण की योजना को अंतिम रूप देने में लगी है।
Wisconsin, अमेरिका में चीज का सबसे बड़ा उत्पादक है और अमेरिका का करीब 27 प्रतिशत चीज यहीं पर बनाया जाता है। आपको बता दें कि 2015 में अमूल ने न्यूयॉर्क के पास स्थित वाटरलू गांव में डेयरी उत्पाद बनाने के लिए एक स्थानीय मैन्युफेक्चरर से ट्राईपार्टी एग्रीमेंट किया था। सूत्रों के अनुसार अमूल अब Wisconsin में एक डेयरी प्लांट के अधिग्रहण पर गंभीरता से विचार कर रहा है, ताकि वहां पर वह खुद का उत्पादन शुरू कर सके।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिलहाल अमूल डेयरी, गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन और अमेरिका के एक स्थानीय पार्टनर के बीच हुए ट्राईपार्टी एग्रीमेंट के तहत अमूल वहां पर तीन डेयरी उत्पाद पनीर, देसी घी और श्रीखंड बनाता है। अमूल डेयरी के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार उनकी कंपनी अमेरिका में विस्तार की संभावनाएं तलाश रही है। फिलहाल वहां पर वाटरलू गांव में लगे प्लांट के जरिए डेयरी उत्पाद बनाए जा रहे हैं और वहां पर खुद का प्लांट लगाना सबसे अच्छा विकल्प है।
गौरतलब है कि अमूल डेयरी बोर्ड के आठ निदेशकों की टीम इस वक्त अमेरिका में मौजूद है और वहां पर अधिग्रहण करने के लिए डेयरी प्लांट की खोज की जा रही है। अमूल डेयरी के चेयरमैन रामसिंह परमार ने बताया कि जैसे ही कंपनी के सभी निदेशक भारत लौट आएंगे, तो उनके विचार-विमर्श के बाद हम यह निर्णय करने की स्थिति में होंगे की वहां पर डेयरी प्लांट के अधिग्रहण की प्रक्रिया को किस तरह आगे बढ़ाया जाए।
2584total visits.