डेयरी टुडे नेटवर्क,
कोलकाता/नई दिल्ली, 20 जून, 2019,
अमूल, मदर डेयरी जैसी डेयरी कंपनियों को एक नई चुनौती का सामना करना पड़ेगा । ऑनलाइन ग्रॉसरी बेचने वाली कंपनी ग्रोफर्स अब पैकेज्ड मिल्क भी बेचेगी। मंगलवार को कंपनी ने पैकेज्ड दूध श्रेणी में उतरने की घोषणा की। कंपनी के उत्पाद की खुदरा बिक्री ‘जी-फ्रेश’ ब्रांड के तहत की जाएगी। कंपनी का दावा है कि उसका जी-फ्रेश ब्रांड का दूध एक सप्ताह के अंदर सभी प्रमुख शहरों में उपलब्ध होगा। कंपनी ने कहा कि, इस सेगमेंट में पहले से मौजूद कंपनियों की तुलना में उसके उत्पादों की कीमत 12 फीसदी कम होगी। कंपनी के सीईओ अल्बिंदर ढींडसा ने कहा कि कंपनी को पैकेज्ड दूध के कारोबार से 30 करोड़ रुपए सालाना आय होने की उम्मीद है।
ग्रोफर्स के वाइस प्रेसिडेंट (प्राइवेट ब्रांड्स) विवेक प्रसाद का कहना हैं कि कंपनी टेट्रा पैक के दूध को बाजार से अधिक सस्ती दर पर बनाने की कोशिश कर रही है। दूध की कीमत बाजार में बिकने वाले अन्य कंपनियों के दूध से लगभग 12 फीसदी कम है।
ग्रोफर्स का दावा है कि ‘जी-फ्रेश’ दूध एफएसएसएआई द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार विटामिन ए और विटामिन डी के साथ पोषक तत्व से समृद्ध (फोर्टिफाइड) किया गया है। पैकेज्ड मिल्क मार्केट के सालाना 20 फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद वहीं कंपनी वर्ष 2020 तक अपने निजी लेबल वाले उत्पाद दायरे को 800 उत्पादों से बढ़ाकर 1,200 करना चाहती है। जबकि कंपनी ने पहले कहा था कि वह वित्त वर्ष 2019-20 तक अपनी बिक्री को दोगुना कर 5,000 करोड़ रुपए करने का लक्ष्य रखा है। फिलहाल पैकेज्ड मिल्क मार्केट के सालाना 20 फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद है।
नोट:– कृपया इस खबर को अपने दोस्तों और डेयरी व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/DAIRYTODAY/ पर लाइक जरूर करें….
7749total visits.
UHT milk process provide another landmark to milk industry
How can i start My own small scale dairy business .
Used dairy machinery
I am having 36 years of experience in marketing of Milk&dairy products in Northern India.Interested for consultancy work.
9974841884
I am a food technologist and my work experiance is 8 years in amul as a quality assurance please tell me if any job in yours company my contact number is 9050677210
Whats up numbr is 9001587210
But from where they collect milk?
9033411956